Vastu for Kitchen: रसोई का ये वास्तु दोष आपके पति को बना सकता है कंगाल, महिलाएं इन बातों का रखें ख्याल

Vastu Tips For Kitchen: आपके घर की रसोई का वास्तु आपको मालामाल भी बना सकता है और कंगाल भी. कहीं आपके घर की आर्थिक तंगी का कारण आपके घर की रसोई का वास्तु दोष तो नहीं. आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
This kitchen Vastu dosh can make your husband poor

Kitchen Vastu Dosh( Photo Credit : freepik.com)

Advertisment

Vastu for Kitchen: रसोई घर किसी मंदिर से कम नहीं होता. अगर आप अपने घर की रसोई में कुछ नियमों का पालन नहीं करते तो घर में आर्थिक तंगी की स्थिति पैदा हो सकती है. पति का कारोबार बर्बाद हो सकता है. नौकरी की समस्या आ सकती है या फिर किसी भारी धन हानि का माहौल बन सकता है. ऐसे में आपकी रसोई वास्तु के हिसाब से कैसी होनी चाहिए कि घर में सुख शांति बनी रहे, धन वैभव में वृद्धि हो आइए जानते हैं. 

जैसा अन्न वैसा मन

पुराणों में बताया गया है कि आप जिस तरह का भोजन करते हैं उसका प्रभाव सीधा आपके मन पर पड़ता है और आप वैसे ही होते हैं. इसके अलावा आप खाना बनाते समय अपने मन में कैसे भाव रखते हैं उसका असर खाने के स्वाद पर भी पड़ता है. इतना ही नहीं रसोई में ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से आपको किस दिशा में खड़ा होना चाहिए ये भी अहम है

इस दिशा में रसोईघर में ना करें मुंह 

वास्तुशास्त्र के अनुसार आप जब खाना बना रहे हैं तो एक बात का सबसे ज्यादा ध्यान रखना होता है कि आपका मुंह दक्षिण दिशा की ओर ना हो. कहते हैं जिन लोगों की रसोई में खाना बनाते समय दक्षिण की ओर चेहरा होता है ऐसे में घर गरीबी आती है. जो इस दिशा में खड़े होकर खाना बनाता है उसे सिर दर्द, जोड़ों का दर्द या माइग्रेन जैसी समस्या भी हो सकती है. 

इसके अलावा उत्तर दिशा की ओर मुंह करते खाना बनाना भी वास्तु दोष माना जाता है. जो भी व्यक्ति ऐसा करता है उसके जीवन में आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाते हैं. घर का मुखिया धीरे-धीरे कंगाल होने लगता है. 

यह भी पढ़ें: Curtain Vastu Tips: घर की किस दिशा में कौन से रंग का पर्दा लगाएं, जानें वास्तु टिप्स

इस दिशा में पकाएं खाना 

पूर्व दिशा को वास्तुशास्त्र में शुभ माना जाता है. देवी देवताओं की इस दिशा की ओर मुंह करके अगर आप खाना बना रहे हैं तो इससे आपके मन को शांति मिलती है. सूर्य की रोशनी सीधी आप पर और खाने पर पड़ती है जिससे खाने में ऐसी सकारात्मक ऊर्जा आती है कि इसे खाने वाले के जीवन में भी इसके शुभ परिणाम देखे जाते हैं. 

चूल्हे का वास्तु 

आपके घर परिवार की धन समृद्धि का प्रधिनिधित्व करने वाले चूल्हे को वास्तु के हिसाब से साफ सुथरा रखना चाहिए. आप चूल्हे और उसके आसपास जितनी साफ सफाई रखते हैं उतनी ही सफलता आपके पास आती है. 

वास्तु के हिसाब से चूल्हा कभी भी घर में ऐसे स्थान पर नहीं होना चाहिए जहां से मुख्य द्वार से वो रखा नज़र आए. अगर ऐसा हो तो आप उसे पर्दे से ढक दें. 

शौचालय के आसपास चूल्हा ना रखें. बाथरुम के ऊपर या नीचे की मंजिल में रसोईघर नहीं होना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इससे घर के लोगों का स्वास्थ्य खराब रहता है. 

सीढ़ियों के नीचे भी रसोईघर नहीं होना चाहिए इसे भी वास्तुदोष माना जाता है.

तो आप अगर चाहते हैं कि आपके घर में कभी आर्थिक तंगी ना आए. धन दौलत से आपके घर के भंडार भरे रहें तो आपको वास्तु के नियमों का पालन करना चाहिए. घर में दूसरे और वास्तु दोष का उतना असर नहीं पड़ता जितना घर की रसोई के वास्तु दोष का असर हमारे जीवन पर पड़ता है. 

vastu shastra Vastu tips for Vastu dosh Vastu Tips For Kitchen Vastu Kitchen Rasoi Rasoi Ka Vastu
Advertisment
Advertisment
Advertisment