Advertisment

Tulsi Plant: घर की बरकत उड़ा देता है तुलसी के पास रखा ये पौधा, अचानक बिगड़ जाती है आर्थिक स्थिति

Tulsi Plant: क्या आपके घर में भी तुलसी का पौधा है, अगर आप भी उसकी पूजा करते हैं तो ध्यान रखें कि तुलसी के पौधे के पास गलती से भी ये एक पौधा न रखें. ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति बगड़ने लगती है.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
this-plant-kept-near-tulsi-destroys-the-prosperity-of-the-house

Tulsi Plant

Advertisment

Tulsi Plant: वास्तु के अनुसार घर में तुलसी का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है. भगवान विष्णु के प्रिय इस पौधे की पूजा करने से देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है और जिस भी जातक के घर में तुलसी के पौधे की नियमित पूजा होती है वहां बरकत बनी रहती है. कई बार जाने अनजाने में हम तुलसी के पौधे के साथ कुछ ऐसे पौधे रख देते हैं तो इसी बरकत के दुश्मन बन जाते हैं. आपको पता भी नहीं चलता और देखते ही देखते आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगती है. ये कौन से पौधे हैं जिन्हे गलती से भी तुलसी जी के पास नहीं रखना चाहिए आइए जान लेते हैं. 

तुलसी के पास न रखें ये पौधा

शास्त्रों में दिए नियम के अनुसार तुलसी के पौधे के पास गलती से भी शमी का पौधा नहीं लगाना चाहिए.  कई लोग ये मानते हैं कि शमी भी तुलसी की तरह  पवित्र और शुभ है, इन्हें एकसाथ रखना चाहिए. हालांकि घर में शमी का पौधा लगाना शुभ होता है लेकिन इसे गलती से भी तुलसी के पौधे के पास नहीं लगाना चाहिए. इसका कारण क्या है आप अगर ये भी जान लेंगे को आप इस गलती को करने से बच जाएंगे. 

तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप और भगवान विष्णु की प्रिय माना जाता है. शमी का संबंध भगवान शिव और शनिदेव से है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, विष्णु और शिव की पूजा विधियों में कुछ अंतर है, और इनके प्रतीक पौधों को साथ रखने से ऊर्जा का टकराव हो सकता है.

तुलसी सात्विक और सुखदायक ऊर्जा का प्रतीक है, जबकि शमी का संबंध तामसिक शक्तियों से जोड़ा जाता है. तुलसी के पास शमी रखने से तुलसी की सात्विकता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi tulsi plant Tulsi Puja Niyam how to use tulsi in puja benefits of tulsi plant Tulsi Puja dry tulsi upay
Advertisment
Advertisment
Advertisment