इस साल की आखिरी बैंड-बाजा-बारात आज, अब चार महीने बाद ही हो सकेंगी शादियां

साल 2020 अब जाने ही वाला है. वहीं इस साल की आखिरी शादी का लग्‍न आज ही है. आज के बाद अब इस साल शादियां नहीं हो पाएंगी, क्‍योंकि अब कोई शुभ मुहूर्त इस साल नहीं है. इस साल ही नहीं अब नए साल के चौथे महीने यानी अप्रैल से पहले कोई शादी नहीं होगी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Marriage1

इस साल की आखिरी बैंड-बाजा-बारात आज, अब चार माह बाद ही होंगी शादियां( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

साल 2020 अब जाने ही वाला है. वहीं इस साल की आखिरी शादी का लग्‍न आज ही है. आज के बाद अब इस साल शादियां नहीं हो पाएंगी, क्‍योंकि अब कोई शुभ मुहूर्त इस साल नहीं है. इस साल ही नहीं अब नए साल के चौथे महीने यानी अप्रैल से पहले कोई शादी नहीं होगी. 22 अप्रैल को नए साल का पहला लग्‍न है, जिसमें विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है. नए साल में शादी के लिए कुल 50 दिन ऐसे हैं, जिन्‍हें शुभ विवाह के योग्‍य माना गया है. अगले साल तो वसंत पंचमी को भी शादी के योग्‍य नहीं माना गया है, जबकि वसंत पंचमी शादी के लिए अबूझ लग्‍न मानी जाती है.

2020 में पूरे साल कोरोना (Corona) का खौफ बना रहा और इससे बचने के लिए लागू हुए लॉकडाउन के चलते अप्रैल से जून तक 23 मुहूर्त ऐसे ही निकल गए. इस साल जनवरी से मार्च तक होली से पहले 19 दिन मुहूर्त थे. चतुर्मास के दौरान जुलाई से 24 नवंबर तक विवाह नहीं हो पाए. देव उठनी एकादशी से 11 दिसंबर तक सात दिन ही विवाह के लिए मिले.

जानकारों के अनुसार, 2021 में शादी के लिए केवल 50 दिन शुभ हैं. बृहस्पति और शुक्र ग्रह के कारण 2021 में जनवरी से लेकर 22 अप्रैल से पहले तक कोई शादी का मुहूर्त नहीं है. मकर संक्रांति के बाद 19 जनवरी से 16 फरवरी तक गुरु अस्त रहेगा. फिर 16 फरवरी से 17 अप्रैल तक शुक्र अस्त रहेगा. इस कारण विवाह का पहला मुहूर्त 22 अप्रैल को पड़ रहा है. देव शयनी एकादशी से पहले यानी 15 जुलाई तक शादी के 37 मुहूर्त हैं. 15 नवंबर को देव उठनी एकादशी से 13 दिसंबर तक 13 दिन विवाह के लिए शुभ हैं. 

16 फरवरी 2021 (वसंत पंचमी) को सूर्योदय के साथ ही शुक्र अस्त हो जाएगा. इस कारण पंचांगों में इसे विवाह मुहूर्त में नहीं गिना गया है. हालांकि वसंत पंचमी को शादी के लिए अबूझ मुहूर्त माना जाता है और उत्तराखंड सहित देश के कई हिस्सों में इस दिन बहुत शादियां होती हैं. 

तुलसी-शालिग्राम विवाह (देव प्रबोधिनी एकादशी) को भी विवाह के लिए शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन की गई शादी कभी नहीं टूटती और दांपत्‍य सुख हमेशा बरकरार रहता है. वहीं अक्षय तृतीया को भी अबूझ मुहूर्त मानते हुए शादियां की जाती हैं.

2021 में शादी के लिए शुभ मुहूर्त

  • अप्रैल : 22, 24, 25, 26, 27, 30
  • मई : 1, 3, 7, 8, 15, 21, 22, 24
  • जून : 4, 5, 19, 30
  • जुलाई : 1, 2, 15
  • नवंबर : 19, 20, 21, 28, 29, 30
  • दिसंबर : 1, 6, 7, 11, 12,13

Source : News Nation Bureau

आईपीएल-2021 एमपी-उपचुनाव-2020 शादी Band Baja Barat Shubh Vivah Marriages शुभ विवाह बैंड बाजा बारात
Advertisment
Advertisment
Advertisment