Advertisment

भगवान विष्णु की इस दिन आराधना करने से होती है कृपा, इन चीजों का रखें ध्यान  

धार्मिक मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है.ऐसे में गुरुवार के दिन पीली चीजों का दान लाभदायी होता है .

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
loard vishnu

lord vishnu( Photo Credit : file photo)

Advertisment

Lord Vishnu Vrat Niyam: भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को गुरुवार का दिन समर्पित है. इस दिन भगवान की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की भक्ति से कृपा प्राप्त होती है. वे प्रसन्न होकर भक्तों के सभी संकट दूर करते हैं. अगर आप आज पहली बार व्रत रख रहे हैं, तो इन नियमों (Thursday Vrat Niyam) को पहले से जान लेना जरूरी है. गुरुवार के दिन व्रत रखें तो इन बातों का ध्यान रखें. 

कब से शुरू करें व्रत

अगर आप पहली बार गुरुवार के व्रत रखने की सोच रहे हैं तो ये सबसे शुभ होगा. व्रत पौष माह से शुरू किए जाते हैं. पुष्य नक्षत्र होने पर भी व्रत शुरू करना अच्छा माना गया है या फिर किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार से व्रत रख सकते हैं. इसे 16 गुरुवार तक रखना होता है.

इस दिन केले का सेवन है वर्जित

धार्मिक मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. इसलिए आज के दिन केले के पेड़ को जल अर्पित कर कथा श्रवण किया जाता है. इस दिन भूल से भी केले का सेवन न करें. 

पीली चीजों का दान है जरूरी

ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु को पीले चीजें अत्यंत प्रिय हैं. ऐसे में गुरुवार के दिन पीली चीजों का दान लाभदायी होता है. इस दिन पीला कपड़ा,चने की दाल और केला आदि भगवान को अर्पित करने के बाद उसे किसी गरीब को दान दे देना चाहिए. इस तरह से प्रभु की कृपा बनी रहती है और उसका आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

भूलकर न खाएं चावल या खिचड़ी

ऐसी मान्यता थी कि गुरुवार के व्रत में पीला भोजन ही ग्रहण करें. इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. इस दिन भूल से भी काली दाल की खिचड़ी या फिर चावलों का सेवन न करें. इस दिन चावल खाने से धन की हानि होती है. भगवान विष्णु को चावल की जगह तिल चढ़ा सकते हैं. 

गाय को रोटी दें

ऐसी मान्यता है कि गाय में कई करोड़ देवी-देवताओं का निवाास होता है. शास्त्रों में ऐसा लिखा गया है कि गाय को गुरुवार के दिन रोटी और गुड़ खिलाने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं. जीवन खुशहाल होता है. 

इस दिन ये काम न करें 

गुरुवार का दिन खास होता है. इस दिन बाल और नाखून काटने की मनाही होती है. ऐसा करने से कुंडली में मौजूद गुरु कमजोर हो जाता है. वहीं, इससे धन हानि बनी रहती है. घर में इस दिन कपड़े न धोए और बाल न काटे. ऐसी मान्यता है कि इससे मान हानि होती है.

 

HIGHLIGHTS

  • धार्मिक मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है
  • गुरुवार के दिन पीली चीजों का दान लाभदायी होता है
lord vishnu vrat guruvar vrat niyam vishnu vrat how to keep vishnu ji vrat how to keep thursday
Advertisment
Advertisment