आज का समय साइंस और डॉक्टर का है लेकिन आज भी कुछ लोग मानते है कि नजर जैसी बुरी चीजें होती है, जिसका इलाज मेडिकल साइंस में नहीं है. कई बार देखा गया है कि कई घरों में आज भी जब बच्चा रोता है तो माना जाता है कि उसे नजर लगी होगी. ऐसा भी देखा जाता है उनपर दवाई का भी असर नहीं होता है लेकिन नजर उतारते ही वो बच्चा चुप हो जाता है. हम यहां आपको कुछ ऐसे ही टोटके के बारें में बताने जा रहे है जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चे और घर को बुरी नजर से बचा सकते हैं.
और पढ़ें: Vastu Tips: घर में रखा चकला-बेलन आपके जीवन को कर सकता प्रभावित, जानें कैसे
नजर उतारने के कुछ टिप्स-
1. यदि किसी भी परिवार के सदस्य को नजर लग गई है तो आप दो लाल मिर्ची और थोड़ा सा सेंधा नमक और राई लेकर उस बच्चे के तीन बार ऊपर नीचे घूम आएं और फिर उनको चला दे जैसे ही उस में से धुआं उठने लगेगा. इसके बाद आपके बच्चे की नजर उतर जाएगी.
2. शुक्रवार के दिन आप अशोक के पत्तों की बंदनवार बनाकर अपने घर के मुख्य द्वार पर टांग दें इसे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और नकारात्मक ऊर्जा आपके घर से चली जाएगी.
3. एक के रुई की बत्ती ले और उसे सरसों के तेल में डूबा है और उस बच्चे के तीन बार सिर के ऊपर से उसे घूम आए और फिर उस बत्ती को बिना कुछ बोले आप चला दे जब तक मैं बस्ती पूरी नहीं चल जाती. अब वहीं पर रहे पूरी बत्ती जलने के बाद आपके बच्चे की नजर उतर जाएगी.
4. यदि आपके व्यापार को नजर लगती है तो आप अपने व्यापार के स्थल पर चार कोनों में चार लोहे की कील ठोक दे इससे आपके व्यापार में लगी बुरी नजर समाप्त हो जाएगी.
(Note: आपको यहां बता दें कि हम किसी भी तरह के अंधविश्वास का सपोर्ट नहीं करते हैं न ही इसको बढ़ावा दे रहें है क्योंकि नेगेटिव और पाॉजिटिव वाइव्स का जिक्र हर जगह होता रहा है उसी बेस पर हमारी ये खबर है.)
Source : News Nation Bureau