VIDEO: तमिलनाडु में परंपरागत जलीकट्टू शुरू, सांडों को वश में करने के लिए मैदान में उतरे बुल टेमर

चिकित्सीय जांच में योग्य पाए गए टेमर को ही प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए टोकन बांटकर अनुमति दी गई है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
VIDEO: तमिलनाडु में परंपरागत जलीकट्टू शुरू, सांडों को वश में करने के लिए मैदान में उतरे बुल टेमर

ANI

Advertisment

आज पूरा उत्तर भारत मकर संक्रांति का पावन पर्व मना रहा है. इस मौके पर करोड़ों लोग प्रयागराज कुंभ में शाही स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. तो वहीं तमिलनाडु में लोग पोंगल पर्व मना रहे हैं. पोंगल के अवसर पर परंपरागत जलीकट्टू का आयोजन भी शुरू हो चुका है. मदुरै के अवनीयपुरम में शुरू हुए जलीकट्टू में प्रतियोगी सांडों को वश में करने का प्रयास कर रहे हैं.

इस साल हो रहे परंपरागत जलीकट्टू में शासन-प्रशासन की ओर से काफी बदलाव किए गए हैं. जलीकट्टू में हिस्सा लेने के लिए जिलाधिकारी ने प्रतियोगियों को खास टोकन बांटे हैं. प्रतियोगिता में कोई भी शख्स बिना टोकन के हिस्सा नहीं ले पाएगा. बुल टेमर को टोकन बांटने से पहले उनकी चिकित्सीय जांच की गई है. चिकित्सीय जांच में योग्य पाए गए टेमर को ही प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए टोकन बांटकर अनुमति दी गई है.

इस मौके पर आयोजन स्थल पर हजारों की संख्या में दर्शक भी जुटे हुए हैं. आयोजन को देखते हुए सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल आयोजित हो रहे जलीकट्टू में बुल टेमर की संख्या करीब एक हजार है.

Madurai Makar Sankranti Pongal Tamilnadu Jallikattu bull tamer
Advertisment
Advertisment
Advertisment