Tuesday Mantra 2023 : मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है. इस दिन हनुमान जी की अराधना करने से व्यक्ति को सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. ऐसी मान्यता है कि सभी देवी-देवताओं में हनुमान जी सबसे शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता हैं. इसी कारण इस दिन का अलग महत्व है. अब ऐसे में इस दिन कुछ ऐसे मंत्र है, जिनका जाप करने से व्यक्ति को सभी दुकों से मुक्ति मिल जाती है और बड़ी से बड़ी बाधाएं भी दूर हो जाती है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में मंगलवार के दिन कुछ ऐसे मंत्रों के जाप करने के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें - Ashad Sankashti Chaturthi 2023: जानें कब है आषाढ़ संकष्टी चतुर्थी, इस विधि से करें भगवान गणेश की पूजा
मंगलवार के दिन हनुमान जी के इन मंत्रों का अवश्य करें जाप
1. मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए करें इस मंत्र का जाप
अगर आपकी कोई इच्छा है, जो पूरी नहीं हो पा रही है, तो इस मंत्र का जाप अवश्य करें.
ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते।
हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।
और मनोरथ जो कोई लावै।
सोई अमित जीवन फल पावै।।
2. नौकरी में आ रही समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय
।। ॐ पिंगाक्षाय नमः।।
3 अगर आप मान-सम्मान और यश की प्राप्ति करना चाहते हैं, तो इस मंत्र का जरूर जाप करें.
।। ॐ व्यापकाय नमः।।
4. कठिन से कठिन कार्यों में पाने के लिए इस मंत्र का जाप जरूर करें
दुर्गम काज जगत के जेते।
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।।
5. घर की सुख-शांति के लिए इस मंत्र का जाप करें
अगर आप घर की सुख-शांति पाना चाहते हैं, तो इस मंत्र का जाप अवश्य करें
'ॐ नमो भगवते हनुमते नम:।।
6. असाध्य रोगों के लिए करें इस मंत्र का जाप
अर आप असाध्य रोगों से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो इस मंत्र का जाप करने से आपको जल्द लाभ होगा
'ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।।
7. समस्याओं से मुक्ति के लिए करें इस मंत्र का जाप
अगर आप सभी समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं, तो इस मंत्र का जाप जरूर करें
ॐ तेजसे नम:।।
ॐ प्रसन्नात्मने नम:।।
ॐ शूराय नम:।।
ॐ शान्ताय नम:।।
ॐ मारुतात्मजाय नमः।।
ॐ हं हनुमते नम:।।