Tulsi Ke Upay: हिंदू धर्म में तुलसी के बेहद पवित्र माना जाता है. आयुर्वेद के अनुसार भी तुलसी का पौधा बहुत ही गुणकारी है. अगर आप अपने घर में सुख-शांति चाहते हैं, परिवार की तरक्की चाकी हैं, नौकरी या व्यापार में आमदनी बढ़ाना चाहते हैं तो आने इस साल तुलसी विवाह के दिन ये एक उपाय बिना किसी को बताए चुपचाप जरूर करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर आप किसी विशेष दिन कोई विशेष उपाय करते हैं तो उसका परिणाम कई गुना बेहतर मिल सकता है. शास्त्रों के अनुसार अगर आप तुलसी से जुड़ा ये उपाय करते हैं अपने घर के मुख्य द्वार की चौखट पर इसे टांग देते हैं तो आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होगी. ये चीज क्या है, इसे कैसे टांगना चाहिए और फिर कैसे मात्र एक उपाय से आपकी आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आने लगेंगे आइए जानते हैं.
तुलसी विवाह कब है?
इस साल तुलसी विवाह की शुभ तिथि 13 नवंबर को है. आप इस दिन ये उपाय भी कर सकते हैं.
तुलसी के उपाय (Tulsi Ke Upay)
हिंदू पंचांग के अनुसार जिस भी साल तुलसी विवाह की तिथि हो आप ये उपाय उस दिन जरूर करें. अपनी चौखट पर बस ये एक चीज़ टांग दें आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होगी. घर और घर में रहने वाले लोगों को किसी की बुरी नजर नहीं लगेगी और आप हमेशा ही खुश रहेंगे.
हिंदू धर्म में तुलसी को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. तुलसीके पौधे की जड़ों से आप अपने घर की गरीबी और आर्थिक तंगी से छुटकारा पा सकते हैं. वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर आप तुलसी की जड़ अपने घर के मुख्य द्वार पर बांधते हैं तो इससे दरिद्रता का नाश होता है और आपके घर में सदा देवी लक्ष्मी का स्थायी वास होने लगता है.
बस आप तुलसी विवाह के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा भी करें और साथ ही तुलसी के पौधे की जड़ों को लाल कपडे़ में बांधकर अपने घर की चौखट पर लटका दें. इससे आपके घर में कभी कोई नेगेटिव एनर्जी प्रवेश नहीं करेगी और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदा आप पर और आपके घर पर बना रहेगा.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)