Surya Gochar 2023: ग्रहों के राजा सूर्य देव 17 नवंबर 2023 को देर रात 01 बजकर 18 मिनट पर धनु राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. यूं तो सूर्य देव के राशि परिवर्तन से सभी राशियों के जातकों पर इसका शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ने वाला है. लेकिन इस गोचर से मेष सहित इन 5 राशि के जातकों को बेहद सावधान रहने की आवश्यकता होगी. सूर्य देव इन लोगों के जीवन में कई तरह की परेशानियां लेकर आ रहे हैं. इन्हें आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं कार्यस्थल पर काम में परेशानी भी हो सकती है. तो चलिए जानते हैं सूर्य गोचर से हो किन 5 राशिवालों पर अशुभ प्रभाव पड़ने वाला है
1. मेष राशि
इस गोचर के दौरान मेष राशि वाले जातकों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यों में भी कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें वरना इससे आपको परेशानी हो सकती है.
2. वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले जातकों के लिए यह गोचर मिलाजुला साबित होगा. माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा. सेहत का ध्यान रखें. आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा. पारिवारिक जीवन के बीच मनमुटाव होगा. कोई काम में आपको बड़ी सफलता मिलेगी.
3. मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले जातकों को इस गोचर के दौरान बहुत सावधान रहने की जरूरत है. कोई भी फैसला सोच-समझकर लें. इस दौरान खर्च करने से बचें वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा. सेहत का ध्यान रखें. कार्यस्थल पर किसी से भी भरोसा न करें.
4. कर्क राशि
सूर्य गोचर कर्क राशि वाले जातकों के लिए कुछ ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इस दौरान इन्हें हार का सामना करना पड़ेगा. जीवनसाथी से साथ मनमुटाव हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को अधिक मेहनत करनी होगी. कई दिनों से रुका हुआ कार्य आपका पूरा हो जाएगा.
5. कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातकों के लिए यह गोचर मिलाजुला साबित होने वाला है. आपको मेहनत अधिक करनी होगी तब ही आपको सफलता मिलेगी. छात्रों के लिए समय शुभ है. खर्च अधिक न करें. जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा. माता-पिता के आशीर्वाद से कोई भी काम शुरू करें .
6. धनु राशि
धनु राशि वाले जातकों को इस गोचर के दौरान खर्च करने से बचना चाहिए. किसी काम के सिलसिले में आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है. इस दौरान किसी से भी बहस न करें. अपने काम से काम मतलब रखें. नौकरीपेशा लोगों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
ये भी पढ़ें -
Surya Gochar 2023: 17 नवंबर से सूर्य की तरह चमकने वाली है इनकी किस्मत, धनलाभ के बन रहे जबरदस्त योग
Surya Gochar 2023: 17 नवंबर से इन राशियों का तनाव होगा दूर, सूर्य का ये ग्रह गोचर कराएगा धनलाभ
Astro Tips: इन 5 पेड़ों में कलावा बांधते ही बदल जाएगी आपकी किस्मत, खूब होगी धन की बरसात
Source : News Nation Bureau