Utpanna Ekadashi 2022 : मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन व्रत रखना बेहद शुभ फलदायी होता है. दरअसल हर माह में एकादशी दो बार आती है, एक कृष्ण पक्ष में और एक शुक्ल पक्ष में. कुल मिलाकर बात करें तो वर्ष में 24 एकादशी आती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की अराधना करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और सुख-सौभाग्य का भी वरदान मिलता है. तो ऐसे में हमको बताएंगे कि उत्पन्ना एकादशी का शुभ मुहूर्त क्या है, कौन से पांच शुभ योग इस दिन बन रहे हैं जो आपको बिगड़े काम बनाएंगे.
उत्पन्ना एकादशी के दिन बनने वाले पांच शुभ योग
उत्पन्ना एकादशी का शुभ मुहूर्त दिनांक 19 नवंबर 2022 को सुबह 10:29 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 20 नवंबर को सुबह 10:41 मिनट पर खत्म होगा.
1- प्रीति योग
उत्पन्ना एकादशी के दिन बन रहा है प्रीति योग, इस योग में आप कोई भी काम करते हैं, तो आपके सभी काम सफलता पूर्वक पूरे होंगे. यह योग सूर्योदय से शुरू होकर रात 11:044 मिनट तक रहेगा.
2- आयुष्मान योग
आयुष्मान योग रात 11:04 मिनट से लेकर अगले दिन यानी की रात 09:07 मिनट तक रहेगा, इस योग में आप कोई भी वस्तु खरीदते हैं, तो वह शुभ फलदायी साबित होगा.
3-सर्वार्थ सिद्धी योग
इस योग में विष्णु सहस्त्रनाम का 108 बार जाप करने से आपके ऊपर भगवान विष्णु का आशीर्वाद सदैव बन रहेगा, यह योग सुबह 6:47 मिनट से लेकर रात 12:36 मिनट तक रहेगा.
4-अमृत सिद्धी योग
यह योग सुबह 06:47 मिनट से लेकर रात 12:36 मिनट तक रहेगा. इस योग में इस की बुराई करने से आपको बचना चाहिए.
5- द्विपुष्कर योग
इस योग में आप जो भी काम करेंगे, उसका आपको दोगुना फल मिलेगा, यह योग रात 12:36 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 6:48 तक रहेगा.
Source : News Nation Bureau