Advertisment

Uttarakhand: शीतकाल के लिए चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट बंद, अब इस मंदिर में दर्शन देंगे भगवान 

Fourth kedarnath door closed : शीतकाल के लिए उत्तराखण्ड के पंच केदारों में से एक चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट 18 अक्टूबर को बंद हो गए हैं. अब भगवान गोपीनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे, जहां श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर सकेंगे.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
rudranath

Fourth kedar rudranath doors closed( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Fourth kedarnath door closed : उत्तराखण्ड के पंच केदारों में से एक चतुर्थ केदारनाथ भगवान रुद्रनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. पूरे विधि विधान और बाबा भोलेनाथ के जयकारों के साथ इस कपाट को 18 अक्टूबर को बंद कर दिया गया है. कपाट बंद होने से पहले सुबह आठ बजे भगवान रुद्रनाथ का अभिषेक और पूजा-अर्चना हुई. इसके बाद भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली निकली, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें : Uttarakhand: मुख्य सचिव ने ली समीक्षा बैठक, कार्यों की प्रगति पर जताई चिंता  

चमोली जनपद में स्थित भगवान रुद्रनाथ की यात्रा काफी कठिन है. समुद्र तल से करीब 11,808 फुट की ऊंचाई पर स्थित भगवान रुद्रनाथ के मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को चमोली स्थित सगर गांव से 19 किमी तक पैदल चलना पड़ता है. बुधवार को निकली भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली गुरुवार को डोली सगर गांव होते हुए गांव मंगोल पहुंची. इसके बाद यह उत्सव डोली शुक्रवार को शीतकालीन पूजा स्थल गोपीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए विराजमान हो गई है. अब श्रद्धालु अगले 6 महीने तक गोपीनाथ मंदिर में चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के दर्शन कर सकेंगे. 

मुख्य पुजारी जनार्दन  तिवारी ने कहा कि शीतकाल के लिए चतुर्थ केदारनाथ भगवान रुद्रनाथ के कपाट 18 अक्टूबर को बंद कर दिए गए हैं. भगवान रुद्रनाथ की चलविग्रह डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल  गोपीनाथ  मंदिर  पहुंच चुकी है. इसके बाद मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं  ने भगवान रुद्रनाथ के दर्शन किए. 

यह भी पढ़ें : Jim Corbett: घात लगाकर बैठा था बाघ, मौके मिलते ही वन कर्मी को ऐसे बनाया अपना शिकार

मुख्य  पुजारी  चक्रधर  तिवारी का कहना है कि उत्तर भारत  में रुद्रनाथ एक मात्र ऐसा शिव मंदिर है, जहां पर भगवान शिव के मुख्य दर्शन होते हैं. अब शीतकाल में गोपीनाथ मंदिर में भगवान रुद्रनाथ विराजमान रहेंगे और यही भक्त भगवान रुद्र के दर्शन कर पाएंगे. 

Uttarakhand News Fourth kedar rudranath doors closed Fourth kedarnath door closed Fourth kedar rudranath doors closed rudranath doors closed for winter
Advertisment
Advertisment
Advertisment