Vaishakh Month 2023 : हिंदू कैलेंडर के हिसाब से वैशाख दूसरा महीना है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वैशाख में ही त्रेतायुग का प्रारंभ हुआ था. इसमें भगवान विष्णु का रामावतार हुआ था. स्कंद पुराण में इस माह का काफी ज्यादा महत्व है. वैशाख मास को माधवमास भी कहा जाता है. जिसका मतलब है भगवान श्री कृष्ण का माह. भगवान श्री कृष्ण का दूसरा नाम माधव है. इसी माह में अक्षय तृतीया, बरुथिनी और मोहिनी एकादशी, प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि, वैशाख अमावस्या और वैशाख पूर्णिमा जैसे महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आते हैं. तो ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि वैशाख माह में ऐसे कौन से 4 काम हैं, जिन्हें करने से व्यक्ति के ऊपर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है और व्यक्ति का जीवन भी सुखमय रहता है.
ये भी पढ़ें - Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती के दिन खास संयोग बनने से 4 राशि वाले होंगे मालामाल
जानें कब से शुरु हो रहा है वैशाख माह
हिंदू पंचांग में दिनांक 07 अप्रैल दिन शुक्रवार से वैशाख माह प्रारंभ हो रहा है. इस दिन वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. जो सुबह 10:20 मिनट तक रहेगा. इस दिन हर्षण योग पूरे दिन बन रहा है. इस दिन शुभ मुहूर्त सुबह 11:58 मिनट से लेकर दोपहर 12:49 मिनट तक है.
वैशाख माह में करें ये 4 काम
1. वैशाख माह भगवान कृष्ण से जुड़ा हुआ है. इस माह में भगवान विष्णु की खास पूजा की जाती है. इस दिन इस मंत्र का जाप अवश्य करें. इससे व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति आती है, साथ ही करियर में भी उन्नति होती है. इतना ही नहीं भगवान विष्णु की पूजा में पंचामृत और तुलसी का प्रयोग अवश्य करना चाहिए.
2. वैसाख माह में गीता का पाठ जरूर करें. इस माह में गीता का पाठ सुनने से व्यक्ति को पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
3. वैशाख अमावस्या बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन स्नान-दान करना चाहिए और पितरों के लिए जल से तर्पण और पिंडदान करना चाहिए. वैशाख अमावस्या को शनि जयंती के नाम से भी जाना जाता है. अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है और पितृ दोष है, तो वैशाख अमावस्या के दिन पूजा अवश्य करें.
4. इस माह में गर्मी बढ़ने अचानक बढ़ने लग जाती है. इसलिए इस समय जल और अन्न का दान करना चाहिए. पशु-पक्षियों और मनुष्यों के जीवन की रक्षा करना चाहिए. इस समय मसालेदार भोजन खाने से बचें.