Vaishakh Month 2023 : आज से वैशाख माह की हुई शुरुआत, जानें क्या है इसका पौराणिक महत्व

हिंदू कैलेंडर के हिसाब से वैशाख माह साल का दूसरा महीना होता है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Vaishakh Month 2023

Vaishakh Month 2023 ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Vaishakh Month 2023 : हिंदू कैलेंडर के हिसाब से वैशाख माह साल का दूसरा महीना होता है. वहीं चैत्र माह दिनांक 06 अप्रैल को ही खत्म हो गया. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, त्रातेयुग की शुरुआत वैशाख माह से ही हुई थी. इस माह में भगवान विष्णु रामावतार के रूप में प्रकट हुए थे. वैशाख मास को 'माधव मास' भी कहा जाता है, जिसका आशय है भगवान कृष्ण का महीना. भगवान श्री कृष्ण का एक और नाम माधव भी है, इसलिए इसे 'माधव मास' कहा जाता है. इस माह में स्नान-दान, जप-तप करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इस माह में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आते हैं. जैसे कि अक्षय तृतीया, वरुथिनी एकादशी, प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि, वैशाख अमावस्या और वैशाख पूर्णिमा. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में वैशाख मास के पौराणिक महत्व के बारे में बताएंगे. 

ये भी पढ़ें - Guru Chandal Yoga: 22 अप्रैल को बनने जा रहा है गुरु चंडाल योग, 4 राशि वाले हो जाएं सावधान

आज दिनांक 07 अप्रैल से शुरु हुआ वैशाख मास 
हिंदू पंचांग में वैशाख मास की शुरुआत दिनांक 07 अप्रैल यानी कि आज से शुरु हो चुका है और अब दिनांक 05 मई को वैशाख माह खत्म हो जाएगा. अब इसके बाद ज्येष्ठ माह की शुरुआत हो जाएगी. इस माह में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है, साथ ही स्नान-दान किया जाता है. इस माह में भगवान विष्णु की उपासना करने से सभी संकटों से मुक्ति मिल जाती है. 

ये भी पढ़ें - Vat Savitri Vrat 2023: जानें कब है वट सावित्री व्रत, इस दिन जरूर करें ये महाउपाय

ऐसी मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा जी ने वैशाख माह को सभी माह से सबसे उत्तम बताया है. पुराणों के अनुसार, वैशाख मास सभी जातकों की इच्छाएं पूरी हो जाती है. ऐसा कहा जाता है कि इस माह में जन कल्याण के लिए सभी देवी-देवता जल में वास करते हैं. 

ये भी पढ़ें - Vaishakh Shani Jayanti 2023 : जानें कब है वैशाख माह की शनि जयंती, पितरों को ऐसे करें प्रसन्न

news nation videos news nation live tv news nation l Vaishakh Month 2023 vaishakh month 2023 in hindi vaishakh month significance vaishakh month 2023 start and end date vaishakh month 2023 importance vaishakh month kab se start hai vaishakh month festival
Advertisment
Advertisment
Advertisment