Vaishakh Month 2023 : दिनांक 06 मार्च यानी हनुमान जन्मोत्सव के दिन चैत्र माह समाप्त हो गया है. वहीं हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के बाद से वैशाख माह की शुरुआत हो जाती है. वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वैशाख का महीना भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन स्नान-दान, जप, तप करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है. अगर स्कंदपुराण के अनुसार बात की जाए, तो इस माह को 'माधव मास' के नाम से भी जाना जाता है. इस माह में आध्यात्म और जनसेवा करने से कभी न खत्म होने वाले पुण्य की प्राप्ति होती है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे इस माह का महत्व क्या है, साथ ही इस माह में क्या करें और क्या न करें.
ये भी पढ़ें - Guru Chandal Yoga: 22 अप्रैल को बनने जा रहा है गुरु चंडाल योग, 4 राशि वाले हो जाएं सावधान
जानें कब तक रहेगा वैशाख माह
वैशाख माह की शुरुआत आज से हो प्रारंभ है. अब इसका समापन दिनांक 5 मई को होगा. इसके बाद ज्येष्ठ महीने की शुरुआत हो जाएगी. इस माह में स्नान, दान, तप, जप करने का काफी खास महत्व है.
जानें क्या है वैशाख माह का महत्व
वैशाख माह के समान कोई माह नहीं है.इस माह को ब्रह्माजी ने सब मासों में सबसे उत्तम बताया है. पुराणों के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि माह भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती है.
इस माह करें ये काम
1. इस माह में जल दान करना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि इस समय गर्मी चरम पर होती है. इसलिए इस महीने जल सेवा अवश्य करें. इससे पितृ देवता और सभी ऋषियों के आशीर्वाद की प्राप्ति होती है. पितृ भी तृप्त हो जाते हैं.
2. इस माह पेड़-पौधों की सेवा, गर्मी से त्रस्त व्यक्ति को पानी और पंखा, जूते-चप्पल, पशु-पक्षियों के लिए दाना, पानी की व्यवस्था अवश्य करें. ऐसी मान्यता है कि चार धाम के बराबर पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
3. इस माह भगवान विष्णु ने कई अवतार लिए थे, इसलिए इस माह भगवान विष्णु की उपासना करें. अक्षय तृतीया के समय शुभ चीजों की खरीदारी अवश्य करें.
4. इस माह में खरमास खत्म हो जाने के बाद भवन, हवन, सोना-चांदी खरीदने से उसमें वृद्धि होती है और नए काम की भी शुरुआत इसी माह से करना बहुत शुभ माना जाता है.
इस माह न करें ये काम, वरना भगवान विष्णु हो जाएंगे क्रोधित
इस माह में गर्मी की मात्रा ज्यादा होती हैृ. इस समय पानी का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए. इस समय मसालेदार और बासी सब्जी खाने से बचें.
इस माह में ठंडे पानी से स्नान करें और सूर्य देव को अर्घ्य दें.
HIGHLIGHTS
- आज से वैशाख माह प्रारंभ
- जानें क्या है वैशाख माह का महत्व
- इस माह क्या करें और क्या न करें