Advertisment

Varuthini Ekadashi 2023 : एकादशी के दिन बन रहे हैं दुर्लभ संयोग, इस दिन जरूर करें ये उपाय

हिंदू पंचांग में वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को वरुथिनी एकादशी है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Varuthini Ekadashi 2023

Varuthini Ekadashi 2023( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Varuthini Ekadashi 2023 : हिंदू पंचांग में वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को वरुथिनी एकादशी है. इस साल दिनांक 16 अप्रैल को वरुथिनी एकदाशी का व्रत रखा जाएगा. वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनवुसार, इस दिन जल का दान करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. इस एकादशी पर भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में वरुथिनी एकदाशी के व्रत का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व के बारे में विस्तार से बताएंगे. 

ये भी पढ़ें - Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण पर होगा इन ग्रहों का खतरनाक मिलन, इस राशि के लोग रखें अपना ख्याल

जानें वरुथिनी एकादशी का शुभ मुहूर्त
वरुथिनी एकदाशी की शुरुआत दिनांक 15 अप्रैल को रात 08 बजकर 45 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 16 अप्रैल को शाम 06 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा दिनांक 16 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 32 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 45 मिनट पूजा करने का शुभ मुहूर्त है. उसके बाद दिनांक 17 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 54 मिनट से लेकर 08 बजकर 29 मिनट तक इस व्रत का पारण किया जाएगा. इतना ही नहीं वरुथिनी एकदाशी के दिन कई शुभ संयोग भी बन रहा है. इस दिन ब्रह्म योग, त्रिपुष्कर योग और शुक्ल योग का निर्माण हो रहा है, जो उत्तम फलदायी साबित होगा. 

ये भी पढ़ें - Shubh Vivah Muhurat: आज से खरमास हुआ खत्म, यहां देखें शुभ विवाह, गृह प्रवेश और मुंडन के मुहूर्त

जानें क्या है पूजा विधि
वरुथिनी एकादशी के दिन अन्न का सेवन न करें, इस समय आप फलहार खा सकते हैं. इसके बाद ब्रह्म मुहूर्त में स्नान ध्यान करके भगवान विष्णु को पंचामृत (दूध, दही, शक्कर, शहद ) से स्नान कराएं और ओम भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जप करें.
इस दिन विष्णुसहस्त्रनाम के पाठ का जाप करें. इस दिन राहगीरों को जल दान करें और जरूरतमंदों को छाता दें. इससे व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. 

इस मंत्र का 108 बार जाप करें. 
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें.

HIGHLIGHTS

  • जानें कब है वरुथिनी एकदाशी 
  • इस मुहूर्त में करें पूजा 
  • जानें क्या है पूजा विधि
hindi news news nation videos news nation live Varuthini Ekadashi Varuthini Ekadashi 2023 वरुथिनी एकादिशी
Advertisment
Advertisment
Advertisment