Advertisment

Vastu Shashtra Tips 2022 : घर में इस मूर्ति को रखने से नहीं होगा कोई नुकसान,जानें क्या होंगे फायदे

लोग अपने घर की सुख शांति के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं

author-image
Aarya Pandey
New Update
Vastu Shashtra Tips 2022

Vastu Shashtra Tips 2022( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Vastu Shashtra Tips 2022 : लोग अपने घर की सुख शांति के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं, घर की शांति, सुख-समृद्धि के लिए घर में हम कई प्रकार की पूजा करते हैं, ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा बनीं रहे, घर में किसी प्रकार की परेशानी ना आए.तो ऐसे में आज हम करेंगे एक ऐसी चीज के बारे में जिसे अगर आप यगर में रखते हैं, तो आपको इसका असर उसी दिन से देखने को मिलेगा. वास्तु शास्त्र में लाफिंग बुद्धा घर में सुख-शांति का प्रतीक माना जाता है.

लाफिंग बुद्धा रखने के फायदे

1-लाफिंग बुद्धा कई प्रकार के आपको बाजार में देखने को मिल सकते हैं, मगर हाथ में कमंडल लिए खड़े लाफिंग बुद्धा बेहद उत्तम माना जाता है.अगर आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो लाफिंग बुद्धा को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखें, इससे घर की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होगी.

2-लाफिंग बुद्धा सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है, इसको रखने से आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.

3-हंसते हुए लाफिंग बुद्धा घर में खुशहाली लेकर आते हैं, इसलिए हंसते हुए लाफिंग बुद्धा को खरीदें.

4-घर के मुख्य द्वार पर लाफिंग बुद्धा को रखने से आपको कभी धन हानि का खतरा नहीं होगा और आपको कभी किसी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

5-हाथ में पोटली लिए खड़े लाफिंग बुद्धा आमदनी को दर्शाता है.

6-ध्यान रहे रसोईघर में कभी लाफिंग बुद्धा नहीं रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें-Half Moon On Fingers 2022 : क्या आपके भी नाखून में बनता है आधा चांद, जानिए क्या है मतलब

7-कमंडल और ड्रैगन पर बैठे बुद्धा ही खरीदें, इससे घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है. 

 

Vastu Dosh Significance of laughing Buddha Statue Where Place Laughing Buddha At Home Keep this type of laughing Buddha at home vastu tips fingers vastu shastra laughing buddha vastu vastu shastra Vastu shastra Tips in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment