Vastu Shastra 2022: आगे बढ़ने के लिए वक्त के साथ चलना बहुत जरूरी है. वक्त के साथ चलना है तो वक्त पर नजर भी रखनी चाहिए. यही वजह है कि घर में हर कोई घड़ी यानी वॉल वॉच लगाकर रखता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये घड़ी आपके अच्छे बुरे वक्त का भी संकेत देती है. अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको बताते हैं कि, घरों में लगाई जाने वाली घड़ी को लेकर कुछ बातों को ध्यान जरूर रखना चाहिए. इससे ना सिर्फ आप वक्त के साथ चल सकेंगे बल्कि आपका अच्छा वक्त भी शुरू हो जाएगा. घर में कभी भी बंद घड़ी नहीं रखना चाहिए. इसके साथ ही घर में लगाने वाली घड़ी के रंगों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं कि घर में लगाई जाने वाली घड़ी को लेकर किन बातों का ध्यान रखें कि आपका अच्छा वक्त शुरू जाए.
घर में ना रखें बंद घड़ी
घर में बंद घड़ी मतलब जीवन की तरक्की रुकना. बंद घड़ी हमारी सकारात्मक ऊर्जा को कम कर देती है, जिसके चलते हमें कलह झेलना पड़ता है. बिना मतलब के हमें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ जाता है. इसलिए अगर आपके घर बंद घड़ी पड़ी हुई है, तो आपको जल्द उसे ठीक करा लें या फिर उसे निकाल दें.
घर में किस दिशा में रखनी चाहिए घड़ी
घर में घड़ी हमेशा पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है, घर का वातावरण सुखद रहता है. आपको इससे हमेशा नए अवसर मिलते हैं.
दरवाजे के ऊपर कभी ना लगाएं घड़ी
घर के दरवाजे के ऊपर कभी घड़ी नहीं लगानी चाहिए, इससे परेशानियां बढ़ती हैं और घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती है.
ये भी पढ़ें-Astro Tips 2022 : भूलकर भी ना लें ये चीजें उधार, वरना जीवन में परेशानी कभी नहीं छोड़ेगी आपका पीछा
घर में लगाएं इस रंग की घड़ी
घर में घड़ी लगाते वक्त ध्यान रखें कि घड़ी हरे या ऑरेंज रंग की हो. नीले रंग की घड़ी कभी नहीं लगाना चाहिए, इससे नकारात्मकता आती है.