Vastu Shastra 26 Rules: वास्तुशास्त्र के 26 नियमों का पालन आपके जीवन को बदल सकता है. ये नियम आपके घर को सुख-समृद्धि से भर सकते हैं. घर में टूटे-फूटे बर्तन, झारू, दरारें, आईना, देवी-देवताओं की मूर्तियां, बेडरूम के बल्ब, जूते-चप्पल, फटे हुए बेडशीट और तकिए आदि का उपयोग कैसे करें, इसके बारे में वास्तुशास्त्र में लिखा गया है. वास्तु के यही नियम आपकी किस्मत बदल सकते हैं. इन नियमों का पालन करके आप अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं और नकारात्मक ऊर्जा से बच सकते हैं. ये नियम आपको धन-समृद्धि, सुख-शांति और स्वास्थ्य में वृद्धि करने में मदद कर सकते हैं.
किस्मत बदलने वाले वास्तु टिप्स
1) आपके घर को खुशहाल बना देगा नंबर एक अपने घर के नल से पानी को टपकने ना दें. इससे आपके घर में आर्थिक संकट आ सकती है.
2) घर में टूटे फूटे बर्तन का इस्तेमाल ना करें.
3) छत पर रख के पानी की टंकी से पानी का रिसाव ना होने दे. घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.
4) वास्तु नियम के अनुसार ही पूजा घर बनवाये और किसी भी देवी देवता का एक से अधिक तस्वीर या मूर्ति ना रखे.
5) तिजोरी में हल्दी के कुछ गांठ एवं चावल को पीले करके पीले वस्त्र में बांध कर रखे, इससे धन धान्य में वृद्धि होती है.
6) प्रतिदिन घर में सुबह शाम कपूर अवश्य जलाये. इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश घर में होता है.
7) सप्ताह में एक बार गुरुवार को छोड़कर समुद्री नमक से घर का पोछा अवश्य लगाएं. घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.
8) घर में कहीं भी मकड़ी के जाले ना बनने दें. नंबर नौ घर में कहीं भी कचरा और जल का जमाव ना होने दें.
9) घर के छत पर कूड़े, बांस या टूटे हुए चारपाई ना रखें.
10) कभी भी ब्रह्म मुहूर्त या संध्या काल में झाड़ू ना लगाएं और झाड़ू को हमेशा ऐसी जगह रखें जहां बाहर से आने वाले किसी भी अतिथि को दिखाई ना दे. झाड़ू को बेड के नीचे कभी ना रखें.
11) घर के ईशान कोण एवं उत्तर दिशा को हमेशा साफ एवं खाली रखें?
12) वॉशरूम को हमेशा गीला ना रखें, इससे नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश होती है.
13) दक्षिण या पश्चिम दिशा को हल्का या खाली ना रखें. इससे करियर में अस्थिरता के लिए शुभ नहीं माना जाता है.
14) घर के दीवारें परदे या चादर में जामूनी काले या फिर बैंगनी रंगों का प्रयोग ना करें.
15) घर में सीढ़ियों को पूर्व से पश्चिम या उत्तर से दक्षिण की ओर ही बनवाये कभी भी उत्तर पूर्व में न बनवाए. इससे आपको आर्थिक नुकसान और स्वास्थ में हानि का सामना करना पड़ सकता है.
16) घर के दीवारों या छत पर दरारें ना पड़ने दें, अगर ऐसा होता है तो उसे तुरंत ही भरवा दे. घर में दरारों का होना अशुभ माना जाता है.
17) बिस्तर के सामने आईना कभी ना लगाएं क्योंकि सोते हुए व्यक्ति का परछाई बनना अशुभ माना जाता है.
18) अपने बेडरूम में किसी भी देवी देवता का तस्वीर या मूर्ति ना लगाये.
19) पलंग पूर्णता लोहे का नहीं होना चाहिए इससे आपको सवस्थ हानि हो सकती है.
20) बेडरूम के बल्ब का रंग लाल नहीं होना चाहिए. नीले या फिर हरे रंग का बल्ब का इस्तेमाल किया जा सकता है.
21) फटे हुए बेडशीट फटे हुए पर्दे या फिर फटे हुए तकिये का उपयोग ना करे नंबर
22) रविवार के दिन कभी भी तुलसी माता को जल अर्पित ना करे.
23) बेडरूम के दरवाजे के सामने और छत के बिंब के नीचे पलंग नहीं लगाना चाहिए.
24) बैडरूम में जूते चप्पल फटे पुराने या फिर आवाज करने वाली कोई भी सामान ना रखें. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती हैं.
25) खाना खाने के बाद थाली में हाथ कभी भी ना धोये. इससे माता लक्ष्मी जी नाराज होती हैं.
26) झाड़ू को कभी भी पैर ना लगाये और ना ही झाड़ू को कभी खड़ा रखें.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
Source : News Nation Bureau