Vastu Tips:  इस दिशा में मोर पंख घर में रखने से बढ़ती है धन संपत्ति

Peacock Feather Vastu Tips: क्या आप जानते हैं कि एक मोर का पंख आपका भाग्य बदलने की शक्ति रखता है. अगर वास्तु के अनुसार आप मोर पंख को अपने घर में सही दिशा में रख दें तो पैसा तेजी उस ओर दौड़ा चला आएगा.

author-image
Inna Khosla
New Update
Peacock Feather Vastu Tips

Peacock Feather Vastu Tips

Advertisment

Vastu Tips: वास्तुशास्त्र के अनुसार मोर पंख का घर में होना बहुत शुभ होता है. जिस स्थान पर भी मोर पंख होता है. वहां की नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर देता है. शास्त्रों में मोर पंख को सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. यह अत्यंत चमत्कारिक होने के साथ ही घर के वास्तुदोषों को भी कम करने में सहायक है. लेकिन वास्तुशास्त्र में मोर पंख को घर में रखने के नियम बताए गए हैं. मोर पंख घर में रखते समय इन नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए तभी इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. अगर आप अपने घर में मोर पंख को उसके निश्चित स्थान और दिशा में रखते हैं तो यह घर के अंदर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर देता है. 

  1. महालक्ष्मी धन संपत्ति ऐश्वर्य प्रदान करने वाली देवी है इन्हे मोर पंख अत्यंत प्रिय है. मां लक्ष्मी के पास मोर पंख रखने से माता प्रसन्न होती है. माता सरस्वती का वाहन मोर है इसीलिए विद्यार्थियों को अपने पास मोर पंख अवश्य रखना चाहिए. अगर आप घर में बांसुरी में मोर पंख डालकर अपने घर में रखते है तो इससे परिवार में सुख शांति का वातावरण निर्माण होता है. 
  2. आप तीन मोर पंख लें और उसे अपने घर के मुख्य द्वार के पास हवा में जोर जोर से हिलाएं. इससे आपके घर के अंदर की नकारात्मक ऊर्जा आपके घर से बाहर चली जाएगी. अगर आप रोज़ सुबह ऐसा करते हैं तो आपके घर के अंदर की सम्पूर्ण नकारात्मक ऊर्जा धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगी और आपके घर में सकारात्मक वातावरण का निर्माण होगा. 
  3. अपने मुख्य द्वार के ऊपर गणेश जी की प्रतिमा रखे और प्रतिमा की दोनों ओर मोर पंख अवश्य रखें. इससे आपके घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाएगी. अगर आपका मुख्य द्वार वास्तुशास्त्र के नियमों के विरुद्ध है तो आप मुख्य द्वार पर तीन मोर पंख अवश्य रखें, इससे वास्तुदोष समाप्त हो जाएंगे. 
  4. अगर घर के किसी सदस्य अथवा बालक को बुरी नजर लगी है या उस पर किसी की बुरी नजर का प्रभाव पड़ा है तो सोते समय उस व्यक्ति के तकिये के नीचे मोर पंख रखें और दूसरे दिन इसे किसी बहते जल में अथवा कुएं में डाल दें. इससे बुरी नजर उतर जाती है. 
  5. जिन विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है, उनकी याददाश्त कमजोर है. पढ़ाई करते समय बार बार नींद आती है तो विद्यार्थियों को मां सरस्वती के सामने मोर पंख रखकर दूसरे दिन उस मोर पंख को अपनी किताबों में रखना चाहिए. इससे विद्यार्थियों में एकाग्रता बढ़ेगी और मां सरस्वती की कृपा बनी रहेंगी.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi vastu tips Peacock Feather benefits of peacock feather peacock feathers in home peacock feathers directions
Advertisment
Advertisment
Advertisment