Advertisment

Vastu Tips: घर में रखा चकला-बेलन आपके जीवन को कर सकता प्रभावित, जानें कैसे

कहते हैं इंसानों के जीवन में वास्तुशास्त्र का अहम रोल होता है, ये घर के साथ आपके भाग्य पर भी असर डालता है. यदि घर में वास्तुशास्त्र के हिसाब से चीजें नहीं रखी गई है तो ये आपके जीवन को बहुत प्रभावित कर सकता हैं. आपके घर में कोई भी छोटी सी आपकी कामयाबी

author-image
Vineeta Mandal
New Update
chakla belan

Vastu Tips( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कहते हैं इंसानों के जीवन में वास्तुशास्त्र का अहम रोल होता है, ये घर के साथ आपके भाग्य पर भी असर डालता है. यदि घर में वास्तुशास्त्र के हिसाब से चीजें नहीं रखी गई है तो ये आपके जीवन को बहुत प्रभावित कर सकता हैं. आपके घर में कोई भी छोटी सी आपकी कामयाबी और घर की सुख शांति में भंग डाल सकता है. इसी में आज हम आपके किचन में मौजूद चकला-बेलने के बारें में बताने जा रहे हैं, जिसे वास्तु के हिसाब से सावधानी नहीं बरती गई तो इसका प्रभाव आप पर बहुत पड़ सकता है.

और पढ़ें: पहुंचना चाहते हैं कामयाबी के शिखर पर तो अपनाएं ये आसान टिप्स, कदम चूमेगी सफलता

ऐसे सावधानी से करें चकला-बेलन का इस्तेमाल-

1. रोटी बनाने के बाद कभी भी चकला बेलन को गंदा ना छोड़ें. ऐसा करने से परिवार के सदस्यों को रोग और धन की हानि हो सकती हैं.

2. चकला-बेलन को हमेशा सूखा के रखना चाहिए गलती से भी उसे गिला न छोड़ें.

3. चकला को कभी भी उल्टा ना रखें.

4. आटे के ड्रम या बर्तनों के बीच में इसे कभी ना रखें इससे धन की हानि होती हैं.

5. चकला पर रोटी बेलते समय कोशिश करें उससे आवाज न आए इसके लिए चकले के नीचे कपड़ा भी रखा जा सकता है. वास्तु की मानें तो चकले से जो आवाज आती हैं वो धनहानि का कारण बनती हैं.

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi vastu shastra Vastu Shastra Tips chakla belan
Advertisment
Advertisment