Vastu Tips For Money: अटक गया है पैसा या कम हो गयी है आमदनी, वास्तु के इन टिप्स को करें फॉलो

Vastu Tips for Financial Stability : पैसों का फ्लो बना रहे और लगातार बढ़ता रहे हर कोई यही चाहता है. अगर आपकी इनकम में स्टेबिलिटी नहीं आ रही तो आप वास्तु के इन टिप्स को फॉलो करें.

author-image
Inna Khosla
New Update
Vastu Tips for Financial Stability

Vastu Tips for Financial Stability( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Vastu Tips for Financial Stability : क्या आपकी जिंदगी में पैसा अटक-अटक के आ रहा है. कभी आता है, कभी नहीं आता? वास्तु शास्त्र के अनुसार, नॉर्थ-ईस्ट डायरेक्शन में स्टोरेज होने से पैसा रुक सकता है. इस समस्या का समाधान है कि नॉर्थ और ईस्ट के डायरेक्शन में जो चीज़ जरूरी ना हो उसे हटा दें. इससे आपके जीवन में पैसे का कंटिन्यूस फ्लो बना रहेगा. वास्तु के ये टिप्स आपको मालामाल भी बना सकते हैं. अगर आप इन बातों पर ध्यान देते हैं तो आपके जीवन में आपको आगे बढ़ने की कई राह दिखायी देने लगती हैं. अगर आपको ऐसा लगता है कि पैसा जो है वो कहीं अटक गया है या उस तरह से नहीं आ रहा जैसा आना चाहिए था, या जैसी आपको उम्मीद थी तो आपको इन वास्तु टिप्स को फॉलो करना चाहिए. 

स्टेबल इनकम (Vastu Tips For Money)

कुछ लोगों के साथ ऐसी दिक्कत होती है कि 10 दिन तो कंटिन्यू काम आ जाता है, क्लाइंट पे क्लाइंट आ रहे होते हैं फिर 20 दिन खाली बैठे होते हैं, फिर 2-4 दिन पैसा आ रहा है, फिर 2.4 दिन खाली बैठे हो. स्टेबल इन्कम नहीं है. अटक-अटक के आ रहा है, कभी आ रहा है, कभी नहीं आ रहा है. जब जरूरत है तब नहीं आ रहा. जब जरूरत नहीं है तो आ रहा है. अगर ऐसा है तो ध्यान दें कि आपके पास जो स्टोर पड़ा हुआ है उसमें क्या रखा है. कंटिन्यूवस्ली ऑफ़ मनी की जो डायरेक्शन वास्तु शास्त्र में है वो है नॉर्थ और नॉर्थ ईस्ट डायरेक्शन. अगर आपके घर में नॉर्थ और ईस्ट के डायरेक्शन में स्टोरेज होगी, वेस्ट स्टोरेज या कैसी भी स्टोरेज अगर होगी तो आपको ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ेगा कि पैसा अटक-अटक के आता है. स्टोरेज वहां से क्लियर कीजिए. कंटिन्यूस फ्लो ऑफ़ मनी को लाइफ में आने लगेगी.

पर्स में कैश फ्लो बनाए रखने के टिप्स (Cash Flow Tips)

हम सभी चाहते हैं कि हमारे पर्स में कैश फ्लो हमेशा बरकरार रहे. इसके लिए कुछ आसान टिप्स हैं जैसे पर्स को हमेशा वेस्ट या नॉर्थ दिशा में रखें, नोट्स को अरेंज रखें, पर्स में चांदी का सिक्का और माता-पिता की फोटो रखें. इन टिप्स से आपके पर्स में कैश फ्लो मेंटेन रहेगा और यह कभी खाली नहीं होगा. अगर आप भी चाहते हैं कि आपको जो पर्स है उसमें कैश फ्लो हमेशा मेंटेन रहे और हमेशा बरकरार रहे तो आपको इन छोटी छोटी सी टिप्स पर ध्यान देना चाहिए. आप अपने पर्स को हमेशा अपने घर की वेस्ट या नॉर्थ डायरेक्शन में रखें. पर्स में जीतने भी नोट्स हैं, पैसे हैं वो हमेशा अरेन्ज रहें. अपने पर्स में हमेशा एक चांदी का सिक्का जरूर रखें और अपने पर्स के अंदर अपने माता पिता की फोटो जरूर रखें ताकि आपके पर्स में आपके घर में कैश फ्लो हमेशा मेंटेन रहे और ये कभी भी खाली ना हो.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Source : News Nation Bureau

vastu shastra financial stability Money Flow North-East Storage Vastu Tips for Financial Stability
Advertisment
Advertisment
Advertisment