Vastu Tips 2022 : घर में सही जगह पर किसी वस्तु को रखना शुभ परिणाम देता है. सही जगह पर वस्तु को रखने से सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करता है और घर का वातावरण सकारात्मक बनाता है. ऐसे में एक ऐसा वस्तु है जो अगर सही दिशा में रखा जाए, तो आपकी किस्मत बदल सकती है. तो आइए आज हम बात करेंगे ऐसे वस्तु के बारे में जो सही दिशा में लगाने से आपकी किस्मत बदल सकती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा में लगाएं शीशा
-मान्यतानुसार अगर आप शीशा बाथरूम में लगाना चाहते हैं तो उत्तर पूर्व दिशा में लगाना बेहद शुभ है, इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम पड़ता है और घर का वातावरण खुशहाल भरा रहता है.
-घर में अगर कहीं लॉकर रखें है, तो उसके सामने शीशा जरूर लगाएं , इससे तरक्की का मार्ग खुलेगा.
-अगर आप घर में कहीं भी शीशा लगाने की सोच रहे हैं तो पूर्व और उत्तर दिशा में लगाएं, इस दिशा में शीशा लगाने से धन बढ़ोतरी होती है.
-शीशा को भगवान कुबेर का दूसरा रूप भी कहा जाता है, इसलिए ध्यानपूर्वक शीशा लगाएं.
-तिजोरी में, कैश बॉक्स में शीशा लगाना बहुत शुभ होता है, आमदनी में बढ़ोतरी होती है.
ये भी पढ़ें -Annapurna jayanti 2022 : इस दिन करें मां अन्नपूर्णा की पूजा,अन्न-धन की नहीं होगी कमी
-रोजाना आइना को साफ करें, इससे भगवान कूबेर कभी नाराज नहीं होंगे, धन की आपके घर में कभी कमी नहीं होगी.
Source : News Nation Bureau