Vastu Tips 2022: घर में होगी इस चीज की दस्तक, बदल जाएगी आपकी किस्मत !

घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए हम कई सारी चीजें लगाते हैं

author-image
Aarya Pandey
New Update
Vastu Tips 2022

Vastu Tips 2022( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Vastu Tips 2022: घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए हम कई सारी चीजें लगाते हैं, उन्हें ठीक ढंग से सजाते हैं, ताकि घर सुंदर दिखे और घर का वातावरण सकारात्मक रहे. वास्तु शास्त्र में आज हम ऐसी चीज के बारे में बताएंगे, जिसकी मंद-मंद धुन से घर की नकारात्मकता चली जाती है. यही नहीं घर में सुख-समृद्धि आती है. इसके अलावा घर में इसे लगाने से गुडलक भी आता है. हम बात कर रहे हैं घंटियों की समूह की जिसे विंड चाइम कहते हैं. इसे घर में लगाने से घर सुंदर और आकर्षित लगता है. आपको मार्केट में कई तरह की विंड चाइम मिल जाएंगी, इसे घर के मेन गेट पर लगाना शुभ होता है. इसके अलावा जानते हैं इसे लगाने के और क्या फायदें होते हैं.

घर में विंड चाइम लगाने के फायदे

- घर में विंड चाइन लगाने से नकारात्मकता दूर होती है. घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. 
-विंड चाइम की आवाज से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है और घर परिवार में आपसी मधुरता बनी रहती है. 
-घर में विंड चाइम लगाने से वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है. 
-ध्यान रहे, घर में प्लास्टिक से बने विंड चाइम का इस्तेमाल ना लगाएं, इसे अशुभ माना जाता है. 

ये भी पढ़ें-Agarbatti Se Judi Manyta 2022 : पूजा में अगर जला रहे हैं अगरबत्ती, तो मुसीबतों को दे रहे हैं न्योता

- धातु से बने विंड चाइम ही लगाना चाहिए, इसे लगाना शुभ होता है और अगर घर की दक्षिण दिशा में लकड़ी या बांस का विंड चाइम लगाते हैं, तो आपको इससे सारे देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. 

vastu shastra news-nation news nation videos news nation live news nation live tv vastu न्यूज़ नेशन की रिपोर्ट wind chime 7 rod metal wind chime benefits benefits wind chime tips to use wind chime
Advertisment
Advertisment
Advertisment