Vastu Tips 2023 : सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र माना गया है. लगभग हर हिंदू के घर तुलसी का पौधा लगा हुआ होता है. जिसकी विधिवत पूजा की जाती है. उन्हें जल चढ़ाया जाता है, दीपक जलाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी की वास होता है. इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और इसकी विधिवत पूजा करने से सुख-शांति की प्राप्ति होती है. ऐसी मान्यता है कि तुलसी की जड़ भी बेहद पवित्र मानी जाती है. अब ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में तुलसी की जड़ के भी कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो जाती है.
ये भी पढ़ें - Surya Shani Rashi Parivartan : सूर्य और शनि का होने वाला है राशि परिवर्तन, 4 राशि वालों को होगा अचानक धन लाभ
तुलसी की जड़ से करें ये उपाय
1.धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
अगर आप आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं, तो रोजाना सुबह तुलसी में जल चढ़ाकर उसके बाद शाम को दीपक अवश्य जलाएं. इससे धन प्राप्ति के सभी मार्ग ऱुल जाते हैं. साथ ही तुलसी की जड़ को लें और उसे चांदी के ताबीज में डालकर गले में पहन लें. इस उपाय को करने से जल्द ही धन संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा और आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी भी जल्द प्रसन्न होती हैं.
2. ग्रह शांति के लिए करें ये उपाय
अगर आप कुंडली में ग्रहों की स्थिति को शांत करना चाहते हैं, तो तुलसी की पूजा करने के बाद उसकी थोड़ी सी जड़ निकाल लें. इसके बाद लाल रंग के कपड़े में बांधकर या फिर किसी चांदी की ताबीज में डालकर अपने बाजू में बांध लें. इससे आपको ग्रह दोष से मुक्ति मिल जाएगी.
3. काम में सफलता पाने के लिए करें ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र में अगर आपको लगातार किसी काम में असफलता की प्राप्त हो रही है या फिर आपके बनते-बनते कोई काम रुक जा रहे हैं, तो थोड़ी सी तुलसी की जड़ को लेकर उसे गंगाजल से धोकर विधिवत तरीके से पूजा करें. इसके बाद आप तुलसी की जड़ को पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपने पास रखें. ऐसा करने से आपको तुरंत लाभ प्राप्त होगा और आपके सभी रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे.
4. नकारात्मक उर्जा दूर करने के लिए करें ये उपाय
तुलसी को सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में अगर आप घर में तुलसी का पौधा लगाते हैं, तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. तुलसी के जड़ की माला पहनने से नकारात्मकता दूर हो जाती है.