Vastu Tips 2023 : हम सभी अपने घर की साफ-सफाई के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. लेकिन अक्सर सफाई के दौरान घर के कई हिस्सों को साफ करना भूल जाते हैं या फिर बाद के लिए टाल देते हैं, जिससे उन जगहों पर मकड़ी अपने जाले बना लेते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मकड़ी का होना बहुत अशुभ माना जाता है. आपने घर में बड़े-बुजुर्गों को कहते हुए सुना होगा कि घर में मकड़ी के जाले भूलकर भी नहीं होना चाहिए. ये शुभ संकेत नहीं माने जाते हैं. इसलिए जितना जल्दी हो सके, उसे साफ कर दें.
ये भी पढ़ें - Mantra 2023 : मंदिर की सीढ़ियों पर जरूर करें इस मंत्र का जाप, सभी दुख होंगे दूर
वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर में मकड़ी के जाले नकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. साथ ही कई तरह की बीमारियां भी होने की संभावना रहती है. घर के सभी सदस्य आलसी, स्वभाव से चिड़चिड़े, विचारों से नकारात्मक होने लग जाते हैं. जिस भी घर में मकड़ी के जाले रहते हैं, उसका दिमाग भी सही प्रकार से नहीं चलता है. वह मकड़े के जालों के जैसे ही उलझे रहते हैं. इसके साथ ही वह सोचने-समझने की शक्ति भी धीरे-धीरे खोने लग जाते हैं. कोई भी निर्णय लेने में सक्षम नहीं रहता है. इसके साथ ही पारिवारिक रिश्तों में भी कलह-कलेश की स्थिति पैदा होने लग जाती है. परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम खत्म होने लग जाता है.
मकड़ी का जाला वास्तु दोष भी उत्पन्न करने की कोशिश करता है. घर की आर्थिक प्रगति रुक जाती है. इसके साथ ही धन हानि भी होने लग जाता है और घर की सुख-समृद्धि में धीरे-धीरे कमी आने लग जाती है. घर का माहौल पूरी तरह से नकारात्मक हो जाता है. इसलिए कोशिश करें कि घर की साफ-सफाई करते रहें. इसके साथ ही घर में मौजूद मकड़ी के जालों को तुरंत हटा दें, वरना इससे व्यक्ति के जीवन में कभी खुशियों का आगमन नहीं होता है, वह हमेशा दुखी रहता है. घर की तरक्की भी रुक जाती है.
घर में मौजूद खंडित मूर्तियों को भी हटा दें
अगर आपके घर में भगवान की खंडित मूर्तियां रखी हैं, तो उसे तुरंत नदी में प्रवाहित कर दें. वरना इससे घर का माहौल नकारात्मक होने लग जाता है और घर की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ने लग जाती है. खंडित मूर्तियां घर में रखना अशुभ होता है. इसलिए इसे घर में तुरंत हटा दें.