मां लक्ष्मी की कृपा कौन नहीं चाहता है. मां का हाथ जिसके सिर पर होता है, उसे सुख, समृद्धि और वैभव अपने आप मिल जाता है. माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कई लोग मंत्रों का जाप करते हैं, वहीं कई ज्योतिष उपाय भी करते हैं. वास्तु शास्त्र के तहत आप रात में सोने से पहले कुछ आसान उपाय कर इस कृपा को बढ़ा सकते हैं. इन उपायों को लेकर ज्योतिषों का कहना है कि ऐसा करने से आपको धन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. आइए जानते ऐसे कुछ उपाय जो आप घर में कर सकते हैं.
घर के मुख्य द्वार पर सफाई रखें: ऐसा कहा जाता है कि रात के समय माता लक्ष्मी का वास होता है. खासकर पूर्णिमा की रात के समय सोने से पहले अपने घर के मुख्य द्वारा को साफ सुधरा रखें. घर के द्वार पर कोई अवरोध न रखें या गंदगी न करें. घर में सफाई रखने का प्रयास करें.
पूजा की जगह पर प्रकाश रखें
पूजा के स्थान पर अंधेरा नहीं रखना चाहिए. मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति हर पूजा स्थल पर होती है. रात में सोने से पूर्व वहां पर छोटा सा बल्ब या घी का दीपक जलाकर रखना अच्छा माना जाता है. इससे मां की कृपा बनी रहती है. वास्तु शास्त्र में अंधेरे को नकारात्मकता माना गया है.
उत्तर कुबेर की दिशा
उत्तर दिशा को कुबरे की दिशा कहा जाता है. रात में सोने से पहले इस दिशा की हमेशा सफाई रखनी चाहिए. इस स्थान में तिजोरी रखी जाती है. इससे धन की बढ़ोतरी होती है.
झाड़ू को इस तरह बिल्कुल न रखें
सोने जाने से पहले घर के झाड़ू को सही स्थान पर रखना चाहिए. झाड़ू खड़ा रखने या पैर लगाने से मां की कृपा रुक जाती है. इसे माता का अपमान माना जाता है. झाड़ू का उपयोग करने के बाद उसे लिटाने के साथ छिपाकर रखना सही माना जाता है.
सोते समय सही दिशा चुनें
भोजन के बाद रात को सोने के लिए जाएं तो सही दिशा को चुनें. सोते समय सिर हमेशा दक्षिण दिशा और पैर हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए. वास्तु के हिसाब से शयन को सही डायरेक्शन में रखना जरूरी है.
कपूर और लौंग जलाएं
घर के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए रात के वक्त कपूर और लौंग को जला दें. यह किचन का काम खत्म करने के बाद किया जाना चाहिए. इससे धन में बढ़ोतरी होती है. इसके साथ निगेटिविटी दूर होती है.
बासी फूल और पानी को हटाएं
पूजा के स्थान पर बासी फूल और पानी को हटाना चाहिए. सुबह की पूजन सामग्री को संध्या के समय हटा देना चाहिए. कलश में साफ पानी रखना चाहिए. बासी चीजों से निगेटिविटी फैलती है. इससे घर की सुख समृद्धि पर असर पड़ता है.
Source : News Nation Bureau