Advertisment

Vastu Tips For Bedroom: आपका बिस्तर बदल सकता है आपकी किस्मत, जानें बेडरूम में रखे बेड का वास्तु

Bedroom Vastu Tips For Bed:

author-image
Inna Khosla
New Update
Vastu Tips For Bedroom bed direction room colour bedsheet

Vastu Tips For Bedroom( Photo Credit : freepik.com)

Advertisment

Vastu Tips For Bedroom Bed: घर की हर दीवार, दरवाज़े और खिड़की का जिस तरह वास्तु होता है उसी तरह घर में रखे फर्नीचर और अन्य सामान का भी वास्तु में नियम बताया गया है. इस स्टोरी में हम बेडरूम में रखे बेड के वास्तु से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें जानेंगे. अगर आपको अच्छी नहीं नहीं आती या जीवन की तरक्की रुक चुकी है तो आपकी किस डिज़ाइन के बेड पर सोना चाहिए, कैसी चादर बिछानी चाहिए और तकिये के नीचे क्या रखना चाहिए जैसी हर बात जानेंगे. तो आइए बेडरूम में रखे बेड के वास्तु के बारे में जानें.

वायु तत्व का बेड

अर्ध चंद्राकार या गोल तकिये वाला बेड वायु तत्व का कारक होता है. जो लोग फैक्ट्री , कारखाने , पेपर मिल या शुगर मिल में काम करते हैं उनके लिए ऐसा बेड होना चाहिए.

अग्नि तत्व का बेड

तिकोने वाला पलंग या बेड शुभ नहीं माना जाता है. इस तरह के बेड में अग्नि तत्व होता है. जिस पर नींद अच्छे से नहीं आती. 

पृथ्वी तत्व का बेड

चौकोर तकिया वाला बेड पृथ्वी से जुड़ होता है. चैकोर तकिया वाले बेड उन लोगों के लिए भी शुभ होते हैं, जो किसी तरह का कारोबार करते हैं. 

जल तत्व का बेड

लहरदार घेरों वाला बेड जल तत्व का होता है. ऐसा बेड कलाकार, संगीतकार, डिजाइन काम करने वाले, या पॉलिटिकल लोगों के लिए अच्छा होता है. जिनका चन्द्रमा बलवान हो उनके लिए भी इस तरह के बेड शुभ माने जाते हैं.

बेडरूम में वास्तुदोष से बचें 

1) बेडरूम में मन्दिर और पूर्वजों की तस्वीरें न रखें.

2) वास्तु के हिसाब से बेड के नीचे कुछ भी नहीं रखना चाहिए, आज कल बॉक्स बेड बहुत यूज होते हैं. अगर बहुत जरुरत ना हो तो इनसे बचना चाहिए. 

3) कमरे में बीचोंबीच नहीं सोना चाहिए.

4) काले या बहुत गहरे या चटख रंग की बेडशीट या तकिया लगाने से डरावने सपने बहुत आते है इसलिए हल्के रंग प्रयोग करें.

5) कभी भी बेडरूम में झाडू न रखें. तेल का कनस्तर, आग से जुड़ी कोई चीज ना रखें. इससे व्यर्थ की चिंता बनी रहेगी. 

6) अगर कष्ट हो रहा है तो तकिए के नीचे लाल चंदन रखकर सोएं.

7) बेडरुम में जूठे बर्तन न रखें इससे पत्नी की सेहत खराब होती है. पैसे की कमी भी अनुभव होने लगती है.

8) बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल या बड़ा आइना सिर के सामने नहीं होना चाहिए. क्योंकि ऐसा होने से कई तरह के संकट घेर लेते हैं. अगर जगह की कमी है, तो दाहिने या बांयी ओर रखना चाहिए.

9) बेडरूम में पानी का बड़ा बर्तन या मछली घर भी रखना सही नहीं है.

10) बेड का तकिया दीवार के पास होना चाहिए.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

Source : News Nation Bureau

vastu tips vastu tips for Bedroom bed vastu tips vastu tips for bed
Advertisment
Advertisment
Advertisment