Curtain Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में दिशा और रंगों को बहुत महत्त्व है. हम जिस घर में रहते हैं उसका प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है. अकसर आपने लोगों को बातें करते सुना होगा कि उसे वो घर फल गया या उसे वो ऑफिस फल गया. दरअसल में वो जगह वास्तु के अनुसार सुव्यवस्थित होती है. अब आपको बताते हैं आपके घर में लगाने वाले पर्दों के रंग का वास्तु. घर के ड्राइंगरूम से लेकर बेडरूम, किड्स रूम या कहीं भी जहां पर्दों की जरुरत है आप वहां दिशा के हिसाब से रंग का चयन करें और फिर उस रंग के पर्दे लगाएं. आइए आपको बताते हैं कि किस दिशा का कौन सा रंग है और आपको घर में कहां किस रंग का पर्दा लगाना चाहिए.
घर से तनाव और क्लेश खत्म करने के लिए
अगर आपके घर में बात-बात पर विवाद हो जाता है. ज्यादातर समय घर में कलह-क्लेश की स्थिति बनीं रहती है तो आपको अपने घर की दक्षिण दिशा में लाल रंग का पर्दा लगाना चाहिए. दक्षिणमुखी घर स्वास्थ्य और धन के लिए अच्छा माना जाता है. घर के इस हिस्से में झाड़ू भी छिपाकर रखा जाता है क्योंकि मानते हैं कि इसमें लक्ष्मी का वास होता है. तो आपको अपने घर में सुख-समृद्धि और शांति बनाए रखने के लिए इस दिशा में लाल रंग के पर्दे भी लगाने चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में रहने वाले लोगों के बीच प्यार बढ़ता है. लेकिन ध्यान रखें कि बेडरूम में गलती से भी लाल रंग के पर्दों का इस्तेमाल ना करें.
वैवाहिक जीवन में मधुरता के लिए
अगर आप चाहते हैं कि आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहे तो आप अपने बेडरूम में पिंक कलर के पर्दे लगाएं. इससे पार्टनर्स में प्रेम बढ़ता है. परिवार की समझ पैदा होती है. इस रंग को अच्छे भाग्य का सूचक भी माना जाता है और वास्तु के हिसाब से अगर आप अपने बैडरूम में पिंक कलर के पर्दे लगाते हैं तो माना जाता है कि इससे रिश्तों की गर्मजोशी भी बनीं रहती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर-पूर्व या दक्षिण (दक्षिण यम) बेडरूम के लिए सबसे अच्छी दिशा है क्योंकि इस पर सुबह सीधी धूप पड़ती है
घर के मंदिर में लगाएं इस रंग के पर्दे
मंदिर में हम अपना तनाव दूर करने और मन की शांति के लिए जाते हैं. पीले रंग के पर्दे मंदिर में लगाने से ध्यान लगाने में मदद मिलती है. इसे शुभ माना जाता है और मान्यता है कि इससे धार्मिक आस्था भी बढ़ती है. तो आप अपने घर में अगर मंदिर का स्थान बना रहे हैं तो वहां पीले रंग के पर्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए
घर में पैसों की तंगी रहती है या कर्जा चढ़ रहा है तो आप अपने घर की पश्चिम दिशा में बनें दरवाजे और खिड़की पर सफेद रंग के पर्दे लगा सकते हैं. ऐसा करने से चंद्र ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और सही फैसले लेने में कामयाब रहेंगे और तनाव नहीं बनेंगे जिस कारण आमदनी की ओर आपका ध्यान आकर्षित होगा और आय बढ़ेगी. मेहनत का फल मिलेगा आप चाहें तो अपने बेडरूम की उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बनें दरवाजे और खिड़की पर क्रीम कलर के पर्दे भी लगा सकते हैं. अगर आपके बेडरूम में आपकी तिजोरी है तो आप ऐसा कर सकते हैं. ऐसा करने से जीवन में सुख शांति भी बनीं रहेगी.
यह भी पढ़ें: Sleeping Vastu Tips: नहीं आती गहरी नींद... तो वास्तु के ये टिप्स करें फॉलो
जीवन में नए उत्साह के लिए
जिन लोगों को ऐसा लगता है कि उनकी लाइफ में अब कोई उत्साह नहीं है वो थके और बोर महसूस करते हैं जीवन में सब कुछ होते हुए भी कहीं से कोई नई खुशी सुनने को नहीं मिल रही तो आप पूर्व दिशा में हरे रंग के पर्दे लगा सकते हैं. हरे रंग को खुशहाली और प्रकृति का प्रतीक माना गया है. अगर आप काम को लेकर परेशान रहते हैं तो भी आप ये करें. इससे आपका फैमिली टाइम भी बेटर होगा.
ये जानकारी वास्तुशास्त्र के आधार पर दी गयी है. ये साधारण जानकारी है लेकिन आप किसी विद्वान से सलाह लेकर भी अपने घर में वास्तु के ये बदलाव कर सकते हैं. इसी तरह की और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए