Advertisment

Vastu Tips For Health: क्या आप भी पड़ जाते हैं बार बार बीमार, कहीं ये वास्तु दोष का कहर तो नहीं?

Vastu Tips For Health: वास्तु शास्त्र कहता है कि परिवार के सदस्यों के बीमार होने के पीछे आपके घर का वास्तु दोष भी जिम्मेदार हो सकता है. इसलिए समय रहते उसका उपाय कर लेना चाहिए.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Vastu Tips For Health

आप भी पड़ जाते हैं बार बार बीमार, कहीं वास्तु दोष का कहर तो नहीं ( Photo Credit : Social Media, News Nation)

Advertisment

Vastu Tips For Health: इंसान का कभी-कभार बीमार हो जाना सामान्य बात है. दिक्कत तब हो जाती है, जब घर में बीमारी एक बार घुसने के बाद बाहर निकलने का नाम ही नहीं लेती. एक बीमारी जाती नहीं कि दूसरी घेर लेती है. यही नहीं परिवार के सारे लोग एक के बाद एक बीमार होते चले जाते हैं. ऐसे मामलों में अधिकतर लोग कहते हैं कि किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाना चाहिए, जो कंप्लीट चेक अप करके बीमारी की इलाज कर सके. वहीं वास्तु शास्त्र कहता है कि परिवार के सदस्यों के बीमार होने के पीछे आपके घर का वास्तु दोष भी जिम्मेदार हो सकता है. इसलिए समय रहते उसका उपाय कर लेना चाहिए. अगर आपके परिवार के साथ भी कुछ ऐसी दिक्कत चल रही है तो आज हम इससे निपटने के 5 अचूक उपाय बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Sawan Pradosh Vrat 2022 What To Eat Or Not: सावन के पहले प्रदोष व्रत का होगा ग्रहों पर गहरा प्रभाव, व्रत के नियमों का पालन ही दिलाएगा शुभ फल की प्राप्ति

खंभा या बड़ा पेड़ हटवा दें
अगर आपके घर के सामने कोई खंभा या बड़ा पेड़ लगा हुआ है तो यह आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह में रुकावट बन जाते हैं. ऐसे में वक्त रहते उन्हें हटवा देना ही बेहतर रहता है. अगर आप ऐसा भी न कर सकें तो उन पेड़ या खंभे के आगे शीशा लगा दें. माना जाता है कि ऐसा करने से घर के वास्तु दोष दूर हो जाते हैं. इसके साथ ही घर के मेन गेट पर हल्दी से स्वास्तिक बनाना भी शुरू करें. 

घर के हॉल में लगाएं हनुमान जी तस्‍वीर 
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक भगवान हनुमान को सभी बाधाओं को हरने वाला देवता माना जाता है. उनकी शक्ति और तेज के आगे नकारात्मक शक्तियां निस्तेज हो जाती हैं और घर में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा पाती. इसलिए परिवार के लोगों को बीमारी से बचाने के लिए घर के मेन हॉल में बजरंग बली की मनोहारी तस्वीर लगानी चाहिए. इस उपाय का असर आपको जल्द ही दिखाई देने लग जाएगा.  

मेन गेट के पास बने गड्ढे को भरवा दें
कई बार विभिन्न कारणों से घर के मेन गेट के पास गड्डा हो जाता है और हम उस गड्ढे पर ध्यान नहीं दे पाते. यह गड्ढा असल में आपकी जिंदगी में रुकावट का काम करता है. इसलिए जितना जल्दी हो सके, ऐसे गड्ढे को भरवाकर बंद कर देना चाहिए. ऐसा न करने पर परिवार के लोगों को शारीरिक और मानसिक समस्याएं झेलनी पड़ती हैं. 

यह भी पढ़ें: Parrot Remedy On Saturday For Happiness: अब तोता खोलेगा आपकी किस्मत, शनि साढ़े साती में भी दिखाएगा अपना गहरा प्रभाव

बेडरूम से हटा दें भगवानों की तस्‍वीर
कई लोग अपना बेडरूम सजाने के लिए भगवान की तस्वीरों का इस्तेमाल करते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऐसा करना बिल्कुल गलत और हिंदू धर्म ग्रंथों के खिलाफ होता है. भगवान की तस्वीरें पूजा करने और आस्था जगाने का विषय होती हैं. उन्हें आप ऐसी जगह पर इस्तेमाल नहीं कर सकते, जहां रति-क्रिया होती हो. इसलिए भूलकर भी भगवान की तस्वीरों को ऐसी जगहों पर न लगाएं. अगर पहले से ऐसी कोई तस्वीर बेडरूम में लगी हो तो उसे तुरंत हटा लें. 

घर के बीच वाले हिस्से में ज्यादा सामान न रखें 
किसी भी घर का बीच वाला हिस्सा अक्सर खुला हुआ होता है. लेकिन लोग उसी खुले हिस्से में सबसे ज्यादा सामान रखना पसंद करते हैं. वास्तु शास्त्र की मानें तो घर के बीच वाले हिस्से में सकारात्मक ऊर्जा सबसे कम होती है. ऐसे में अगर हम वहां सामानों का ढेर लगा दें तो वह ऊर्जा और कम हो जाती है. ऐसे में अगर हमने घर के बीच हिस्से में सामान रख रखा है तो उसे तुरंत हटा दें, जिससे पूरे घर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह बना रहे. 

vastu shastra vastu tips Vastu Tips For Health Remedies to remove Vastu defects in the house How To Maintain Good Health How To Prevent Negative Energy From Entering The House सेहत अच्छी कैसे रखें घर में नकारात्मक ऊर्जा को घुसने से कैसे रोकें घर में सकारा
Advertisment
Advertisment
Advertisment