Vastu Tips For Home 2022 : वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब हम घर बनवाते हैं, तो कई चीजों का ध्यान रखते हैं, कौन सी दिशा में कौन सा सामान होना चाहिए, ये सब बेहद मायने रखती है, क्योंकि घर की दिशाओं का हमारे जीवन में भी खास असर पड़ता है. अगर कोई सामान सही दिशा में होती है, तो हमें उसका फल भी सही मिलता है. वहीं अगर सामान सही दिशा में नहीं होता है तो इसका गलत परिणाम भी हमें देखने को मिलता है. तो ऐसे में सामान रखने के लिए वास्तु शास्त्र टिप्स को फॉलो करना चाहिए. हम आपको बताएंगे कि घर की किस दिशा में क्या रखना शुभ होता है, जिससे शुभ फल की प्राप्ति होती है.
घर की इस दिशा में रखें ये सामान
1. उत्तर दिशा
घर की उत्तर दिशा भगवान कुबेर को समर्पित है. यही वजह है कि, इस जगह पर हमें तिजोरी बनवानी चाहिए. इससे घर की आर्थिक स्थिति ठीक रहती है और पैसों की कभी तंगी नहीं होती है.
2. पूर्व दिशा
घर के पूर्व दिशा को हमेशा खाली रखना चाहिए, क्योंकि इस दिशा में सूर्य और इंद्र देव का स्थान होता है.
3. दक्षिण दिशा
घर की दक्षिण दिशा में कोई भारी सामान रखना चाहिए, क्योंकि इस दिशा का संबंध मंगल ग्रह से है.
4. पश्चिम दिशा
घर की पश्चिम दिशा का संबंध शनि देव से है. इसलिए इस दिशा में रसोईघर बनवाना बेहद शुभ होता है.
5. ईशान कोण दिशा
घर की उत्तर पूर्व दिशा का संबंध भगवान शिव से है, इसलिए इस दिशा में पूजा घर बनवाना बेहद शुभ होता है.
6. आग्नेय कोण दिशा
घर के आग्नेय कोण दिशा यानी की दक्षिण पूर्व दिशा. इस दिशा में इलेक्ट्रॉनिक सामान होना बेहद शुभ माना जाता है.
7. नैऋत्य कोण
नैऋत्य कोण दिशा यानी की दक्षिण पश्चिम दिशा, इस दिशा का संबंध राहु और केतु से है. इस दिशा में घर के मुखिया का कमरा बनवाना बेहद अच्छा होता है.
ये भी पढ़ें-Chawal Ke Upay: चावल से करें ये उपाय, नौकरी और बिजनेस में मिलेगी बड़ी कामयाबी
8. वायव्य कोण
वायव्य कोण दिशा यानी की उत्तर पश्चिम दिशा है, इस दिशा का संबंध चंद्र ग्रह से है. इसलिए इस दिशा में बेडरूम, गैरेज और गौशाला बनाना बेहद शुभ होता है.