Vastu Tips for House: हम सबका यही सपना होता है कि हमारा अपना घर हो जिसे हम अपने तरीके से बना सके और सजा सके. लोग अपना घर बनाने के लिए अपनी उम्र भर की मेहनत झोंक देते हैं, लेकिन कुछ ऐसी गलतियां घर बनाने वक्त कर बैठते हैं कि वो घर उनके लिए सही साबित नहीं हो पाता. दरअसल वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका घर बनाते वक्त ध्यान रखना चाहिए वरना घर सही साबित नहीं हो पाता और घर में सुख-शांति नहीं बन पाती. तो आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के ऐसे 6 जरूरी नियम जो घर बनाते वक्त ध्यान में रखने चाहिए.
1. घर की नींव
घर की नीव खोदते वक़्त उसमें चांदी का नाग और एक कलश रखना चाहिए. इन्हें भगवान विष्णु के शेषनाग और क्षीरसागर का प्रतीक माना जाता है और वास्तु के अनुसार ऐसा करने से शेषनाग घर की रक्षा करते हैं और नकारात्मक ऊर्जा से बचाते हैं.
2. घर का आकार
वास्तु में आयताकार और चौरस आकार वाले घर का निर्माण करना चाहिए. कोने वाला घर कई तरह की परेशानियां खड़ी कर सकता है. साथ ही ऐसा माना जाता है कि घर के पीछे अगर पहाड़, कोई पेड़ या बड़ी इमारत है तो वह घर के लिए कारगर साबित होती हैं.
3. दिशाएं
वास्तु के अनुसार घर की जल वाली चीजें उत्तर की ओर होनी चाहिए और दक्षिणी दिशा मे खिड़की या गेट नहीं बनवाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
3. घर का आंगन
वास्तु के अनुसार घर में आंगन जरूर होना चाहिए. चाहे आंगन छोटा हो क्यों न हो लेकिन आंगन वाला घर परिवार के सदस्यों के लिए शुभ होता है. साथ ही आंगन में ऐसे पौधे लगाएं जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का आगमन हो. जैसे कि, तुलसी, अनार, आंवला या नीम का पेड़ आदि.
4. शौचालय और स्नानघर
वास्तु के अनुसार घर का शौचालय और स्नानघर एक दूसरे से दूर होने चाहिए. क्योंकि दोनों के स्वामी अलग-अलग है. नहाने के समय हमारा मुंह पूरब या उत्तर दिशा मे होना शुभ माना गया है. तो इसलिए इनका निर्माण दिशा को ध्यान में रख के ही किया जाना चाहिए.
5. शयनकक्ष
वास्तु के अनुसार हमारा शयनकक्ष शांत होना चाहिए और इसकी दिशा दक्षिणी-पश्चिमी या उत्तर-पश्चिमी होनी चाहिए. वास्तु यह भी कहता है कि नए घर मे प्रवेश पूजा के बाद ही करना चाहिए तभी वो घर शुभ साबित हो पाता है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
Source : News Nation Bureau