Vastu Tips: कई बार हम सब देखते हुए भी ये नहीं जान पाते कि हमारे साथ ऐसा क्यों हो रहा है. खासकर अगर पैसों की तंगी से परेशान हैं तो आपको अपने आसपास वास्तु के नियमों पर ध्यान देना चाहिए कि आपसे अनजाने में चूक तो नहीं हो रही. वास्तु का हमारे जीवन पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में अगर कोई वास्तु दोष है तो इसका असर हमारी आमदनी और स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा देखने को मिलता है. अगर आर्थिक तंगी से परेशान हैं और पैसे कहां खर्च हो रहे हैं समझ नहीं आ रहा तो आप ध्यान दें कहीं अनजाने में ये वास्तु की गलतियां तो आपसे नहीं हो रहीं.
1. टपकते नल को ठीक कराएं
फेंगशुई में जल को संपत्ति माना गया है. अगर आपके घर का कोई भी नल लगातार टपक रहा हो तो उसकी तुरंत मरम्मत कराएं, क्योंकि ऐसा लगातार होना आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है.
2. घर में उत्तर दिशा को फूलों से सजाएं
आपके घर में उत्तर दिशा का क्षेत्र आपके जीवन की प्रगति से रिलेटड है. इस तरफ सफेद रंग के फूलों से भरा हुआ लोहे और स्टील का फूलदान रखिए. इससे समृद्धि आएगी.
3. लाल रंग के बॉर्डर में फोटो मढ़वाएं
दक्षिण दिशा का तत्व अग्नि है और उससे जुड़ी है प्रसिद्धि. लाल रंग अग्नि का प्रतीक है. आप लाल रंग के बॉर्डर में अपना कोई अच्छा सा फोटो मढ़वाएं और दक्षिण में लगाएं। आपकी प्रतिष्ठा और साख बढ़ाने का यह अच्छा उपाय है.
4. चीनी सिक्कों का करें उपयोग
धन और भाग्य को एक्टिव करने के लिए चीनी सिक्कों का उपयोग बहुत प्रभावशाली है. तीन सिक्कों को लाल रिबन में या लाल धागे में बांधकर अपने पर्स में रख सकते. यह आपकी होने वाली आमदनी का प्रतीक है. इन सिक्कों को उपहार में देना बहुत अच्छा माना जाता है. लाल धागा इन सिक्कों को एक्टिव करते हैं और एनर्जी पैदा होती है.
ये सारी जानकारी धार्मिक मान्यताओं (religion news in hindi) और ज्योतिष शास्त्र में दिए उपायों के अनुसार है. न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता.
Maa Lakshmi Upay: अमीर बनाने वाले माता लक्ष्मी के 5 महाउपाय, आज से ही शुरु करें
ॐ ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे: का ऐसे करें जाप, अचानक हो जाएगा धनलाभ
Source : News Nation Bureau