Vastu Tips For Money: ज्यादातर लोग इस समय पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं. वैसे इसकी वजह आपका लाइफस्टाइल भी हो सकती है लेकिन कई बार आप वही लाइफस्टाइल जी रहे होते हैं जो अब तक जीते आए हैं लेकिन अचानक से पैसों की तंगी महसूस होने लगती है. आय के साधन कम होने लगते हैं. बने बनाए काम बिगड़ने लगते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो आपको अपने घर के वास्तु दोष दूर करने चाहिए. ये आसान से वास्तु टिप्स अगर आप फॉलो करेंगे तो आपको धन की कभी कोई कमी नहीं होगी.
टपकते नल को ठीक कराएं
फेंगशुई में जल को संपत्ति माना गया है. यदि आपके घर का कोई भी नल लगातार टपक रहा हो तो उसकी तुरंत मरम्मत कराएं, क्योंकि ऐसा लगातार होना आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है. बेवजह आपके पैसे व्यर्थ कामों में खर्च होते हैं.
घर में उत्तर दिशा को फूलों से सजाएं
आपके घर में उत्तर दिशा का क्षेत्र आपके जीवन की प्रगति से जुड़ा होता है. इस तरफ सफेद रंग के फूलों से भरा हुआ लोहे और स्टील का फूलदान रखिए. इससे समृद्धि आएगी. आपके घर में कभी पैसों की कोई कमी नहीं होगी.
लाल रंग के बॉर्डर में फोटो मढ़वाएं
दक्षिण दिशा का तत्व अग्नि है और उससे जुड़ी है प्रसिद्धि. लाल रंग अग्नि का प्रतीक है. आप लाल रंग के बॉर्डर में अपना कोई अच्छा सा फोटो मढ़वाएं और दक्षिण में लगाएं. आपकी प्रतिष्ठा और साख बढ़ाने का यह अच्छा उपाय है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी तरक्की हो खूब नाम हो तो आप ये वास्तु टिप फॉलो कर सकते हैं.
चीनी सिक्कों का करें उपयोग
धन और भाग्य को एक्टिव करने के लिए चीनी सिक्कों का उपयोग बहुत प्रभावशाली है. तीन सिक्कों को लाल रिबन में या लाल धागे में बांधकर अपने पर्स में रख सकते हैं. यह आपकी होने वाली आमदनी का प्रतीक है. इन सिक्कों को उपहार में देना बहुत अच्छा माना जाता है. लाल धागा इन सिक्कों को एक्टिव करते हैं और एनर्जी पैदा होती है.
तो आप अगर धनवान बनना चाहते हैं तो आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाले ये वास्तु टिप्स आज से ही फॉलो कर सकते हैं. वास्तुशास्त्र एक विज्ञान है और इसे मानने वालों को हमेशा फायदा ही हुआ है. लेकिन ये सारी जानकारी शास्त्रों के आधार पर ही दी गई है. न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता.
Source : News Nation Bureau