Vastu Plants: पेड़ पौधे लगाना सिर्फ आपकी सेहत के लिए ही लाभदायक नहीं होते बल्कि अगर वास्तु के अनुसार पौधे लगाए जाएं तो इससे आपके रिश्तों और आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ता है. हरियाली अगर सही समय पर सही जगह और दिशा में नज़र आए तो इससे आय के साधन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है जिससे घर की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है और उस घर में रहने वाले सदस्यों के रिश्ते भी मधुर होते हैं. तो आपको आज वास्तु के अनुसार घर में कौन सा पौधा कहां लगाना चाहिए और किस तरह के पौधे लगाने से आपको बचना चाहिए आइए सब जानते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मनी प्लांट लगाना बहुत ही शुभ होता है। ज्योतिषो के मुताबिक मनी प्लांट शुक्र ग्रह का कारक है। शुक्र की उपस्थिति में पति-पत्नी के संबंध मधुर होते हैं।
घर में कांटेदार और दूध वाले पौधे नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि कांटे नेगेटिव एनर्जी पैदा करते हैं। गुलाब जैसे कांटेदार पौधे लगाए जा सकते हैं पर इसे घर की छत पर रखें तो बेहतर रहेगा।
घर में बांस के पौधे लगा सकते हैं। फेंगशुई के अनुसार बांस के पौधे सुख व समृद्धि के प्रतीक होते हैं।
घर या ऑफिस की पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाने के लिए गुलदस्तों में रोज ताजे फूल लगाएं। फूलों के गुलदस्ते ताजगी व सौभाग्य की वृद्धि करते हैं। मुरझाए फूल और पत्तियां नेगेटिव एनर्जी उत्पन्न करती हैं।
बेडरूम में किसी भी तरह के पौधे लगाने से बचना चाहिए। इससे मैरिड लाइफ पर बुरा असर पड़ सकता है। डाइनिंग और ड्रॉइंग रूम में गमले रखे जा सकते हैं।
अगर घर की किसी दीवार पर पीपल उग आए तो उसे पूजा करके हटाते हुए गमले में लगा देना चाहिए। पीपल को बृहस्पति ग्रह का कारक माना जाता है।
बोनसाई पौधा भी घर में तैयार नहीं करने चाहिए और न ही बाहर से लाकर लगाने चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार बोनसाई पौधा घर में रहने वाले सदस्यों का आर्थिक विकास रोकते हैं।
गुलाब, चंपा व चमेली के पौधे घर में लगाना अच्छा माना जाता है क्योंकि इसकी खुशबू से मानसिक तनाव व अवसाद में कमी आती है।
घर में नकली पौधे नहीं लगाने चाहिए, ये ऐस्थेटिक सेंस के लिहाज से अशुभ माने जाते है। ये धूप व गंध को भी ज्यादा आकर्षित करते हैं।
तो पेड़ पौधों का पूरी तरह से लाभ लेने के लिए आप इन वास्तु के नियमों का भी पालन करें. जिस तरह से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है ये कई बीमारियों को न्योता दे रहा है. ये हम सबके लिए घातक है. ऐसे में अगर आप प्राकृति को लेकर थोड़े जागरुक हो जाएंगे तो आपके आने वाला कल आपको इन बिमारियों से मुक्त रखेगा.
यह भी पढ़ें :
बढ़ते प्रदूषण से हैं परेशान! अभी घर लाएं ये पौधे और पाएं साफ हवा...
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion