Vastu Tips For Tulsi: वास्तु के अनुसार घर में यहां लगाएं तुलसी का पौधा, दिन-रात होगी पैसों की वर्षा

Vastu Tips For Tulsi: हिंदू धर्म में तुलसी की पूजा की जाती है. घर के आंगन में तुलसी का पौधा रखना शुभ माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में तुलसी रखने के वास्तु नियम भी हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
Vastu Tips For Tulsi

Vastu Tips For Tulsi( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Vastu Tips For Tulsi: हिंदू शास्त्रों के जानकारों के अनुसार अगर आप इनमें दिए गए नियमों का पालन करते हैं तो इसका आपके जीवन पर सकारात्मक असर देखने को मिलता है. घर में तुलसी का पौधा लगाने के वास्तु शास्त्र में कुछ नियम बताए गए हैं. अगर आप अपने घर में वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा स्थापित करते हैं तो इससे आपके जीवन में तरक्की के ऐसे मार्ग खुलते हैं कि आप दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करने लगते हैं. अगर आप चाहते हैं आपके घर को कभी किसी की बुरी नज़र ना लगे, आपके घर में दिन-रात पैसों की वर्षा हो तो आप वास्तु के अनुसार तुलसी के इन नियमों का पालन जरुर करें. 

1. पौधा का स्थान चयन:

- तुलसी का पौधा पूरब या उत्तर की दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.

- इसे घर के पूजा स्थल के पास रखने की कोशिश करें. ये और भी शुभ होगा

2. पौधे की सफाई:

- तुलसी का पौधा नियमित रूप से साफ-सुथरा रखें और प्राथमिकता दें

3. पौधे की देखभाल:

- इसे नियमित रूप से पानी दें और सुरक्षित रखने के लिए उर्वरक का प्रयोग न करें. इसमें तरह तरह की चीज़ें मिली होती है जो तुलसी की पवित्रता को हानि पहुंचा सकती हैं. 

- पौधे के पास आवश्यकता अनुसार जल की पूर्ति करें. समय-समय पर तुलसी के पौधे में पानी देते रहें.

4. पूजा:

- तुलसी का पौधा भगवान विष्णु की पूजा के लिए उपयोग होता है. इसे नियमित रूप से पूजें और दीपक जलाकर आरती करें.

5. ध्यान:

- तुलसी के पौधे के पास ध्यान या मेधा की अभ्यास करने के लिए स्थल बनाएं.

6. किस दिन तुलसी घर लाएं:

- तुलसी भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है. इसलिए शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि इसे गुरुवार के दिन ही अपने घर में लगाना चाहिए. अगर आप कार्तिक मास में किसी शुभ गुरुवार के दिन तुलसी का पौधा अपने घर में लगाते हैं उसकी सही से देखभाल करते हैं तो ऐसा माना जाता है कि जितना हरा-भरा पौधा होते है आपके घर में उतनी ही खुशियां आती है. आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. 

तो आप वास्तु के इन नियमों का पालन करते हुए अगर अपने घर में तुलसी का पौधा लेकर आ रहे हैं या है और इन नियमों की आपको जानकारी नहीं है तो अब इनका पालन करना शुरु कर दें. भाद्रपद महीना चल रहा है. त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है. आपके घर की खुशियां सदा बनीं रहें. घर में रहने वाले स्वस्थ रहें इसके लिए घर का वास्तु के अनुसार होना बेहद जरुरी है. 

इसी तरह की और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए. 

Source : News Nation Bureau

vastu tips tulsi vastu tips for tulsi plant vastu tips for tulsi tulsi plant vastu tulsi plant vastu tips
Advertisment
Advertisment
Advertisment