Vastu Tips For Wallet: महंगाई के ज़माने में ऐसा लगता है कि पैसों के पहिये लगे हैं और वो तेज रफ्तार से दौड़कर रफूचक्कर हो रहे हैं. कई बार हमारे साथ ऐसा भी होता है कि वही आय जिसमें से पहले हम बचा लेते थे अब उन पैसों के ऊपर से हमें कर्ज़ा लेने की नौबत आ जाती है. या कुछ लोग इतने खर्चीले होते हैं कि उनकी जेब में पैसा टिकता ही नहीं है. ऐसे में आपके जीवन में कभी धन की कोई कमी ना हो. आर्थिक संकट ना आए इस बारे में वास्तु शास्त्र और ज्योतिष्शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं. अगर आप इन्हें अपने जीवन में अपनाते हैं तो आपकी पॉकेट हमेशा पैसों से भरी रहेगी. धन लक्ष्मी की कृपा दिलाने वाले ये उपाय कौन से हैं आइए जानते हैं.
चावल का धनलक्ष्मी की वर्षा कराने वाला उपाय
हिंदू धर्म में चावलों को शुभ माना जाता है. यही वजह है जब हम कोई शुभ काम करते हैं या पूजा करते हैं तो उसमें चावलों के दानों का इस्तेमाल जरुर करते हैं. अगर आपकी जेब में पैसे नहीं टिकते. आप कितनी भी कोशिश करें लेकिन पॉकेट हमेशा खाली रहती है तो वास्तुशास्त्र के अनुसार आपको पर्स में चावल के दाने रखने चाहिए. लेकिन चावलों के दाने पर्स में कैसे रखें कि धन की कमी ना हो तो ध्यान से जान लें...
किसी भी पूर्णिमा के दिन लाल रंग का छोटा सा रेशमी कपड़ा लें, इसमें अखंडित चावलों के 21 दाने रखें. कुछ देर इसे चांद की रोशनी में रहने दें और फिर कपड़े को फोल्ड करके आप पर्स में ऐसी जगह रखें जहां कोई दूसरा देख ना सके. ऐसा करने से आपके खर्चों पर तो नियंत्रण लगना शुरु होगा ही साथ ही बचत और आए के नए साधन के योग भी बनने लगेंगे.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: क्या आपके बेडरुम में रखा है पौधा... तो सावधान, वास्तु के अनुसार जानें पौधे रखने की सही जगह
माता-पिता का लक्की नोट
अब आपको बरकत का उपाय बताते हैं. धन की देवी मां लक्ष्मी की तरह ही आपके माता-पिता का आशीर्वाद भी अगर आपके साथ रहे तो आपको कभी जीवन में धन की कमी नहीं होती. अपने हर जन्मदिन पर माता-पिता से नोट पर उनसे हाथों से केसर का तिलक लगवाकर लें.
अब इस नोट को सीधा अपने पर्स में रखें. ध्यान रखें कि इसे पूरा साल खर्च ना करें. अगले साल फिर इसी तरह नोट लें और पुराना नोट किसी भी देवी स्वरूप कन्या को भेंट कर दें. इस छोटे से उपाय से साल भर आपकी जेब पैसों से भरी रहेगी.
यह भी पढ़ें: क्या नए कपड़े को लगती है जल्दी बुरी नज़र, जानें कपड़ों से जुड़े शकुन-अशकुन
इसी तरह की और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ जुड़े रहिए.