Vastu Tips: भला आजकल कौन नहीं चाहता अमीर होना. हर कोई मालामाल होना चाहता है. इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करते हैं. लेकिन बावजूद इसके उन्हें सफलता हासिल नहीं होती. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो हो सकता है कि आपके घर पर वास्तु दोष हो. क्योंकि कई बार जाने अनजाने में लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इसलिए अगर आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो कभी भी वास्तु की अनदेखी नहीं करनी चाहिए. क्योंकि ऐसा करना मां लक्ष्मी को आपके घर आने से रोकता है. तो चलिए जानते हैं मां लक्ष्मी को घर बुलाने के लिए आपको कौन से वास्तु उपाय अपनाने चाहिए.
मां लक्ष्मी को घर बुलाने वाला वास्तु
1. साफ-सफाई का रखें ध्यान
वास्तु की मानें तो जहां पर गंदगी होती है वहां पर मां लक्ष्मी का वास नहीं होता. इसलिए आप अपने घर को एकदम साफ-सुथरा रखें. इस बात का ध्यान रखें कि घर में कबाड़ जमा न होने दें. अगर आप इन वास्तु को अपनाएंगे तो इससे आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होगा.
2. घड़ी
वास्तु के अनुसार, पुरानी या रुकी हुई घड़ी तरक्की में बाधा डालती है. साथ ही घर में पुरानी और बंद घड़ी रखने से वास्तु दोष लगता है जिसकी वजह से आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए पुरानी घड़ी को घर से बाहर निकालें, पैसा आने लगेगा.
3. पुराने कपड़े
वास्तु कहता है कि घर में गंदे और पुराने कपड़े नहीं रखने चाहिए. घर में पुराने कपड़े रखने से गरीबी आती है. इसलिए अगर आपके घर में ऐसे कपड़े हैं तो आप इसे गरीबों में बांट सकते हैं. इससे आपके जीवन का दरिद्रता भी दूर होगा
4. घर के सामने न हो गड्ढा
घर के आगे या नार्थ साइड की तरफ गड्ढा है तो उसे भरवा दें. क्योंकि वास्तु के अनुसार घर के सामने गड्ढा होने से कर्ज बढ़ने लगता है. इसलिए जितना जल्दी हो इसे ठीक करवा दें.
5. लक्ष्मी-गणेश की लगाएं तस्वीर
वास्तु के अनुसार, अगर आपके घर का मेन गेट साउथ की ओर है तो पिरामिड या लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाएं. ऐसा करने से वास्तु दोष दुर होता है. अगर आपके घर का गेट आवाज करता है तो दरवाजे के ज्वाइंट प्वाइंट में ऑयल डालें. क्योंकि गेट के आवाज करने से घर में वास्तुदोष लगता है.
6. टीवी-फ्रीज की दिशा का रखें ध्यान
टीवी और फ्रीज को उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके लगाएं. ऐसा करने से आय के साधन बढ़ने लगेंगे. वहीं घर-दरवाजे और खिड़कियों पर सरसों तेल लगाकर उनपर स्वास्तिक चिन्ह बनाएं और शुभ लाभ लिखें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
ये सारी जानकारी धार्मिक मान्यताओं (religion news in hindi) और ज्योतिष शास्त्र में दिए उपायों के अनुसार है. न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता.
ये भी पढ़ें -
Maa Lakshmi Upay: अमीर बनाने वाले माता लक्ष्मी के 5 महाउपाय, आज से ही शुरु करें
Vastu Tips: पैसों की तंगी का कारण वास्तुदोष तो नहीं, जानें आर्थिक स्थिति कैसे होगी मजबूत
Source : News Nation Bureau