Vastu Tips For Money: अगर आपके घर में धन-संपत्ति अचानक कम होने लगे या आर्थिक समस्याएं बढ़ने लगें तो इसे नजरअंदाज न करें. इसके पीछे वास्तु दोष या आपकी कुछ गलत आदतें हो सकती हैं. वास्तु शास्त्र में धन के स्थान पर कुछ चीज़ें रखने से बचने की सलाह दी गई है, क्योंकि ये चीज़ें नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करती हैं और धन-संपत्ति को घटा सकती हैं. आइए जानते हैं इन गलतियों के बारे में विस्तार से.
मुफ्त में मिले कपड़े और ज्वेलरी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, धन की अलमारी या तिजोरी में मुफ्त में मिले कपड़े, गहने, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या श्रृंगार सामग्री रखने से बचना चाहिए. ऐसी चीज़ें धन स्थान की सकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर देती हैं. मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर ऐसे घरों पर कृपा नहीं करते, जहां मुफ्त की वस्तुएं धन के साथ रखी जाती हैं. इसलिए सुनिश्चित करें कि धन की अलमारी में केवल वही चीजें हों, जो आपके मेहनत और ईमानदारी से कमाई गई हों.
गलत साधनों से कमाया हुआ धन
गलत साधनों से कमाया हुआ धन जैसे चोरी, ठगी या किसी अनैतिक तरीके से अर्जित संपत्ति को अपनी मूल धन-संपत्ति के साथ रखना बहुत अशुभ होता है. ऐसा धन न केवल बुरे समय में किसी काम नहीं आता, बल्कि यह परिवार में कलह, आर्थिक संकट और दुर्भाग्य को भी आमंत्रित करता है. इसलिए यह सुनिश्चित करें कि आपकी तिजोरी में रखा धन पूरी तरह से ईमानदारी और मेहनत से कमाया गया हो.
टूटा या चटका शीशा
धन स्थान पर शीशा लगाना शुभ माना जाता है, क्योंकि यह धन की वृद्धि का प्रतीक है. लेकिन यदि तिजोरी में लगा शीशा टूटा या चटका हुआ हो, तो यह नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. ऐसा शीशा धन की स्थिरता को खत्म कर देता है और घर में आर्थिक समस्याओं को बढ़ा सकता है. साथ ही, यह भी ध्यान रखें कि तिजोरी हमेशा दक्षिण दिशा में रखी जाए, क्योंकि यह दिशा धन की वृद्धि के लिए शुभ मानी जाती है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)