Job Vastu Tips: कोरोना काल के बाद नौकरी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. कई लोगों की लगी लगायी नौकरी छूट गयी तो कई युवक नौकरी के लिए तैयार हैं. ऐसे में मार्केट में कॉम्पीटिशन की कमीं नहीं है. कहते हैं अच्छी नौकरी अच्छी किस्मत से मिलती है लेकिन हम कहेंगे कि अच्छी किस्मत के साथ-साथ वास्तु का भी इसमें बहुत बड़ी भूमिका होती है. वास्तुशास्त्र में नौकरी के लिए कई दिशाओं का वर्णन किया गया है. अगर आपकी नौकरी नहीं लग रही. आप नई नौकरी के इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो आपको किस वास्तु के हिसाब से क्या करना चाहिए जान लें. कोई भी शुभ कार्य अगर शगुन के साथ किया जाए तो उसके परिणाम भी शुभ होते हैं. तो आइए जानते हैं नौकरी दिलाने वाले वास्तु टिप्स.
जल्द नौकरी दिलाने वाला वास्तु टिप्स
कुबेर कि दिशा कहलाने वाली उत्तर दिशा में शीशा लगाना चाहिए. इस दिशा की दीवार पर इतना बड़ा शीशा लगाएं कि आपका पूरा शरीर इसमें नज़र आए. इस वास्तु के उपाय से आपकी नौकरी ये योग जल्द बन जाएंगे.
बेहतर करियर के वास्तु टिप्स
कहते हैं घर के बीच का हिस्सा ब्रह्म देव का बोता है. यहां भगवान बृहस्पति भी विराजमान होते हैं जिसे कुंडली में तरक्की का कारक माना जाता है. ऐसे में आप इस स्थान पर कोई भारी सामान ना रखें. इसकी सफाई रखें और धूप अगरबत्ति की खूशबू से इसे महकाएं तो ना सिर्फ आपकी नौकरी जल्द लगेगी बल्कि इससे आपको तरक्की भी मिलेगी और आप कभी आर्थिक संकट में नहीं उलझेंगे.
नौकरी दिलाने का रंग
रंग का आपकी नौकरी से बहुत ही गहरा कनेक्शन है. जैसा की हमने आपको बताया कि बृहस्पति आपकी तरक्की का कारक होता है ऐसे में अगर आपकी नौकरी नहीं लग रही या नौकरी में तरक्की नहीं मिल रही तो आप पीले रंग का इस्तेमाल करें. खासकर आप अपने बेडरूम में किसी दीवार का या बेडशीट का या सजावट के सामान का रंग पीला रखें तो इससे आपको फायदा मिलता है.
जेब में ये रखकर इंटरव्यू के लिए जाएं
वास्तु के अनुसार कभी भी नौकरी का जब आप इंटरव्यू देने जाएं तो जेब में लाल रुमाल रख लें. ये मां लक्ष्मी का प्रतीक होता है और इससे आपके धन आने के रास्ते खुलते हैं. इंटरव्यू में आपको सफलता मिलने की उम्मीद वास्तु के इस टिप से बढ़ जाती है.
नौकरी दिलाने वाला रुद्राक्ष धारण करें
बहुत कम लोग जानते हैं कि नौकरी दिलाने के लिए एक मुखी, दस मुखी या ग्यारह मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए. खासकर आप सावन के महीने में अगर रुद्राक्ष धारण करते हैं तो ये और भी शुभ होता है. जिन लोगों को नौकरी से संबंधित कोई भी परेशानी है उन्हें वास्तु के हिसाब से रुद्राक्ष जरूर पहनना चाहिए.
नौकरी के लिए घर से बाहर पहले ये कदम निकालें
आप जब भी नौकरी का इंटरव्यू देने जाएं हमेशा अपना दायां कदम पहले बाहर निकालें. वास्तु में इसे शुभ माना जाता है और कहते हैं कि फिर आप आगे जो भी कदम बढ़ाते हैं उससे आपको तरक्की ही मिलती है.
तो आप अगर इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आपकी नौकरी की समस्या का जल्द ही समाधान हो सकता है. नौकरी में तरक्की के लिए भी आपका वास्तु बहुत ही महत्त्व रखता है. अगर आप इन बातों का ध्यान रखें तो आपके लिए ये फायदेमंद साबित हो सकते हैं. ये सारी जानकारी वास्तुशास्त्र के आधार पर दी गयी है. न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टी नहीं करता.
इसी तरह की और खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए.
Source : News Nation Bureau