Advertisment

अस्त रहेंगे शुक्र-गुरु फिर भी ये तारीखें होंगी शुभ, कर सकते हैं ये काम

15 दिसंबर 2020 खरमास शुरू हुआ है, जो कल 14 जनवरी 2021 को खत्‍म हो जाएगा. उधर, 15 मार्च से 13 अप्रैल तक सूर्य के बृहस्पति की राशि धनु और मीन में रहने से एक बार फिर खरमास रहेगा. खरमास में कोई शुभ काम नहीं होता.

author-image
Sunil Mishra
New Update
2021

अस्त रहेंगे शुक्र-गुरु फिर भी ये तारीखें होंगी शुभ, कर सकते हैं ये काम( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

15 दिसंबर 2020 खरमास शुरू हुआ है, जो कल 14 जनवरी 2021 को खत्‍म हो जाएगा. उधर, 15 मार्च से 13 अप्रैल तक सूर्य के बृहस्पति की राशि धनु और मीन में रहने से एक बार फिर खरमास रहेगा. खरमास में कोई शुभ काम नहीं होता. जैसे शादी-विवाह, गृह प्रवेश, गृहारंभ इत्‍यादि. हालांकि हवन-पूजन, नामकरण एवं सत्संग-कीर्तन इन दिनों हो सकते हैं, ऐसा जानकारों का कहना है. 

इस वर्ष मकर और कुंभ के सक्रांति में विवाह लग्‍न नहीं है. 17 जनवरी से गुरु अस्त हैं तो 13 फरवरी से शुक्र. दोनों ग्रह अस्त होने से गृहस्थ जीवन में बाधा आ सकती है, लेकिन इन दोनों महीनों में विवाह से पहले अन्य कार्यक्रम जैसे रिश्ता तय करना, लड़का अपनाना, रिंग सेरेमनी एवं सगाई आदि की जा सकती है. इसी तरह गृह प्रवेश, नींव पूजन एवं नए बिजनेस के लिए ग्रह नक्षत्रों की शुभता के आधार पर निम्न तिथियां शुभ मानी जा रही हैं. 

  • 14 जनवरी- मकर संक्रांति
  • 15 जनवरी- धाता योग
  • 16 जनवरी- आनंद योग
  • 17 जनवरी-चर योग
  • 24 जनवरी-धाता योग
  • 25 जनवरी- आनंद योग
  • 28 जनवरी- गुरु पुष्य योग
  • 30 जनवरी- पद्म योग
  • 31 जनवरी- छत्र योग
  • 4 फरवरी- स्थिर योग
  • 5 फरवरी- मातंग योग
  • 13 फरवरी- आनंद यो
  • 14 फरवरी- चर योग
  • 16 फरवरी- वसन्त पंचमी
  • 18 फरवरी- पद्म योग
  • 19 फरवरी- छत्र योग
  • 20 फरवरी- श्रीवत्स योग
  • 22 फरवरी - आनंद योग
  • 25 फरवरी- गुरु पुष्य योग
  • 27 फरवरी- पद्म योग
  • 4 मार्च- प्रवर्धन योग
  • 10 मार्च - छत्र योग
  • 11 मार्च- श्रीवत्स योग
  • 15 मार्च- फुलैरा दोज

ये तिथियां सर्वार्थ सिद्धि योग एवं अमृत सिद्धि योग की युति बना रही हैं, इसलिए इन दिनों में शादी-विवाह छोड़कर सभी कार्य हो सकते हैं. शादी से पहले की औपचारिकताएं इन दिनों में की जा सकती है. इन दोनों महीनों में दो गुरु पुष्य योग बन रहे हैं, जो बिजनेस, नया काम, गृह प्रवेश के लिए बहुत शुभ हैं.

Source : News Nation Bureau

आईपीएल-2021 shubh yog Jupiter venus Auspicious Time kharmas 2021 शुभ योग शुक्र ग्रह बृहस्‍पति ग्रह
Advertisment
Advertisment
Advertisment