Vijya Ekadashi 2023 : साल में कुल मिलाकर 24 एकादशी आती हैं. हर एकादशी का अपना एक अलग महत्व होता है. फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को आने वाली विजया एकादशी कहलाती है. इस बार विजया एकादशी दिनांक 16 फरवरी दिन गुरुवार को है. ऐसी मान्यता है कि अगर आपको कोई नए काम की शुरुआत करनी है,तो विजया एकादशी का दिन बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन सभी काम भगवान विष्णु के कृपा से पूरी होती है. आपको बता दें, इस साल विजया एकादशी पर तीन बड़े ही शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि विजया तिथि कब है, शुभ मुहूर्त क्या है, इसका साथ इस दिन कौन से काम करना शुभ माना जाता है. इस दिन का क्या महत्व होता है.
ये भी पढ़ें-Mahashivratri 2023 : इन दो चीजों से जल्द प्रसन्न होंगे भोलेनाथ,पूरी करेंगे मनोकामना
विजया एकादशी कब है, शुभ मुहूर्त क्या है?
विजया एकदाशी दिनांक 16 फरवरी दिन गुरुवार को सुबह 05:32 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 17 फरवरी दिन शुक्रवार को रात 02:49 मिनट तक रहेगा. इसकी उदया तिथि दिनांक 16 फरवरी को है, इसलिए आप दिनांक 16 फरवरी को व्रत रख सकते हैं.
इस दिन बेहद शुभ मुहूर्त बन रहा है.
1.अभिजीत मुहूर्त- दिनांक 16 फरवरी को दोपहर 12:13 मिनट से लेकर 12:38 मिनट तक रहेगा.
2.विजय मुहूर्त- दिनांक 16 फरवरी को दोपहर 02:27 मिनट से लेकर दोपहर 03:12 मिनट तक रहेगा.
3.गोधूली मुहूर्त- दिनांक 16 फरवरी को शाम 06:09 मिनट से लेकर शाम 06:35 मिनट तक रहेगा.
इस दिन दान करने का क्या है महत्व ?
इस दिन व्रत रखने से स्वर्ण दान, भूमिदान और अन्न दान से अधिक पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. इस दिन अगर आप कुछ भी दान करते हैं, तो कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है.
धन वैभव की संपन्नता के लिए करें ये काम
अगर आप किसी को कुछ दान कर रहे हैं, तो पहले इस बात का ध्यान रखें, कि किसी भी व्यक्ति को दान नहीं करना चाहिए. कभी मांस, मदिरा आदि का दान नहीं करना चाहिए.कुछ भी दान कर रहे हैं, तो सेवा भाव से दान करें. ये उपाय बेहद कारगर माने जाते हैं.