Vivah Muhurat 2022: देवउठनी एकादशी के बाद से मांगलिक कार्यों का आगाज हो जाता है. हालांकि इस वर्ष सूर्य के परिवर्तन की वजह से विवाह मुहूर्त करीब 15 दिन देरी से शुरू हो रहे हैं. हालांकि दो महीने के अंदर करीब 8 शुभ विवाह मुहूर्त इस बार पड़ रहे हैं. ऐसे में शादी की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए आप भी इन दिनों में अच्छे मुहूर्त देखकर विवाह संपन्न कर सकते हैं. वहीं इस दौरान नवंबर में अष्टलक्ष्मी राजयोग बनने जा रहा है. अष्टलक्ष्मी राजयोग मांगलिक कार्य के लिहाज से बेहद उत्तम माना जाता है. आइए जानते हैं नवंबर और दिसंबर में पड़ने वाले शुभ विवाह मुहूर्त की तारीखें और अष्टलक्ष्मी राजयोग से जुड़ी जरूरी बातें.
क्या है अष्टलक्ष्मी राजयोग?
अष्ट लक्ष्मी राजयोग को मांगलिक कार्यों के लिए सबसे अच्छा योग माना जाता है. ऐसे में इस दिन अगर आप विवाह के बंधन में बंधते हैं तो उसके सफल होने के अवसर और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं. इस योग में शुभ कार्य करने पर दोगुना फल की प्राप्ति होती है. दरअसल इस वर्ष नवंबर में चार और दिसंबर के महीने में चार विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. यही वजह है कि इसे अष्टलक्ष्मी राजयोग कहा जा रहा है. इस दौरान सर्वार्थ योग, धृति योग, ध्रुव योग और रवि योग भी बन रहा है.
नवंबर महीने में विवाह का शुभ मुहूर्त कब है?
1. नवंबर 24 (गुरुवार)
दिनांक 24 नवंबर 2022 को सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 06:51 मिनट से लेकर शाम 07:37 तक रहेगा. इस योग में विवाह निश्चिंत भाव से कर सकते हैं. इस योग में आपके सभी काम संपन्नता के साथ पूरे होंगे.
2. नवंबर 25 (शुक्रवार)
दिनांक 25 नवंबर 2022 को धृति योग सुबह 08:44 मिनट से लेकर शाम 05:21 तक रहेगा.
3. नवंबर 27 (रविवार)
दिनांक 27 नवंबर 2022 को वृद्धि योग रात 09:34 मिनट से लेकर अगले दिन शाम 06:05 तक रहेगा.
4. नवंबर 28 (सोमवार)
दिनांक 28 नवंबर 2022 को ध्रुव योग बन रहा है, इसका शुभ मुहूर्त शाम 06:05 से लेकर सुबह 10:29 मिनट तक रहेगा.
दिसंबर महीने में विवाह का शुभ मुहूर्त कब-कब है?
1. दिसंबर 02 (शुक्रवार)
दिनांक 02 दिसंबर 2022 को सिद्धि योग बन रहा है और ये योग सुबह 07:30 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 05:51 मिनट तक रहेगा.
2. दिसंबर 07 (बुधवार)
दिनांक 07 दिसंबर 2022 को रवि योग बनने जा रहा है और इसका शुभ मुहूर्त सुबह 07:01 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 10:25 मिनट तक रहेगा.
3. दिसंबर 08 (गुरुवार)
दिनांक 08 दिसंबर 2022 को साध्य योग बनने जा रहा है और इसका शुभ मुहूर्त दोपहर 12:33 मिनट से लेकर अगले दिन 03:12 मिनट तक रहेगा.
4. दिसंबर 09 (शुक्रवार)
दिनांक 09 दिसंबर 2022 को शुक्ल योग बन रहा है, इस योग का शुभ मुहूर्त दोपहर 03:44 मिनट से लेकर अगले दिन दोपहर 02:59 मिनट तक रहेगा.
HIGHLIGHTS
- क्या है अष्टलक्ष्मी राजयोग?
- नवंबर महीने में विवाह का शुभ मुहूर्त कब है?
- दिसंबर महीने में विवाह का शुभ मुहूर्त कब-कब है?
Source : News Nation Bureau