Vivah Muhurat 2022 : हमारे हिंदू धार्मिक पंचांग के अनुसार चार माह की निद्रा के बाद जब भगवान विष्णु जागे थे उस दिन एकादशी की तिथि थी. इसलिए इस एकादशी को देवउठनी एकादशी कहते हैं. मान्यता है कि देवउठनी एकादशी के दिन से शादी की शहनाइयां बजना शुरू हो जाती हैं, लेकिन इस बार वृश्चिक राशि के सूर्य में ना होने से शादी के शुभ मुहूर्त का योग थोड़ा देरी से बन रहा है.
इस बार विवाह के शुभ मुहूर्त की बात करें तो साल के अंतिम दो महीने में ही बहुत कम शुभ मुहूर्त के योग हैं. तो आइए हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि इस बार विवाह का शुभ मुहूर्त कब का है, नवंबर और दिसंबर में कब मुहूर्त हैं.
विवाह मुहूर्त में क्यों हो रही है देरी?
वैसे ज्यादातर शादियां देवउठनी के दिन से ही शुरू हो जाती हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. क्योंकि शुक्र के गौचर से शुभ मुहूर्त का समय बहुत कम है, इसलिए शुक्र की स्थिति को ज्यादा महत्त्व देते हुए, इस साल नवंबर और दिसंबर में कम शादियां हैं.
ये भी पढ़ें-Margashirsha Month 2022 : इस महीने में भूलकर भी ना करें ये काम, भगवान श्रीकृष्ण हो जाएंगे नाराज
जानते हैं नवंबर में शादी का शुभ मुहुर्त
24 नवंबर 2022 को विवाह का शुभ मुहूर्त दोपहर 3 बजकर 4 मिनट से लेकर 7 बजकर 37 मिनट तक है.
25 नवंबर 2022 को विवाह का शुभ मुहूर्त रात 10 बजकर 45 मिनट से लेकर 6 बजकर 52 मिनट तक है.
27 नवंबर 2022 को विवाह का शुभ मुहूर्त रात 9 बजकर 34 मिनट से लेकर 6 बजकर 54 मिनट तक है.
28 नवंबर 2022 को विवाह का शुभ मुहूर्त 6 बजकर 54 मिनट से लेकर 10 बजकर 20 मिनट तक है.
जानते हैं दिसंबर में शादी का शुभ मुहूर्त
2 दिसंबर 2022 को शादी का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 30 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 6 बजकर 58 मिनट तक रहेगा.
7 दिसंबर 2022 को शादी का शुभ मुहूर्त रात 8 बजकर 46 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 7 बजकर 1 मिनट तक रहेगा.
8 दिसंबर 2022 को शादी का शुभ मुहूर्त 7 बजकर 1 मिनट से लेकर सुबह अगले दिन 7 बजकर 2 मिनट तक रहेगा.
9 दिसंबर 2022 को शादी का शुभ मुहूर्त 7 बजकर 2 मिनट से लेकर अगले दोपहर 2 बजकर 59 मिनट तक रहेगा.
HIGHLIGHTS
- विवाह मुहूर्त में क्यों हो रही है देरी?
- जानते हैं नवंबर में शादी का शुभ मुहुर्त
- जानते हैं दिसंबर में शादी का शुभ मुहूर्त
Source : News Nation Bureau