Vivah Muhurat in March 2024: हिंदू धर्म में कोई भी कार्य करने से पहले शुभ मुहूर्त जरूर देखा जाता है. कहा जाता है कि शुभ मुहूर्त में कोई भी काम करने से उसमें सफलता जरूर मिलती है. इन्हीं में से एक शादी-विवाह है. सनातन धर्म में विवाह करने से पहले कुंडली का मिलान किया जाता है. इसके बाद शुभ मुहूर्त देखकर वर-वधु 7 फेरे लेते हैं. ऐसे में अगर आप भी मार्च में शादी करने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको शादी के शुभ डेट और मुहूर्तों के बारे में बताएंगे. जानिए मार्च 2024 में शादी के लिए विवाह का शुभ मुहूर्त.
मार्च में क्यों 5 दिन ही बज पाएगी शहनाई?
ज्योतिष की मानें तो इस बार मार्च में विवाह के कुल 10 मुहूर्त हैं. लेकिन इसके बाद भी केवल 5 दिन ही शहनाई बज पाएगी. दरअसल, इसके पीछे की वजह यह है कि भारत में अधिकतर जगहों पर रात के समय ही शादी का चलन है. रात में ही गठबंधन, पग फेरे आदि जैसे महत्वपूर्ण रस्में होती हैं. इसलिए इस वर्ष मार्च में विवाह-शादी के लिए 5 दिन में और 5 रात में शुभ मुहूर्त है.
विवाह के लिए शुभ नक्षत्र कौन से हैं ?
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, विवाह के लिए रोहिणी, उत्तरा फाल्गुनी, पूर्वा फाल्गुनी, स्वाति, मघा, अनुराधा, मूल, रेवती, श्रवण, धनिष्ठा, हस्त, चित्रा, मृगशिरा और अश्विनी नक्षत्र काफी शुभ माने जाते हैं.
मार्च 2024 के विवाह मुहूर्त
1 मार्च 2024 दिन शुक्रवार
विवाह मुहूर्त - सुबह 06 बजकर मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक
रवि योग - 12 बजकर 48 मिनट से 06 बजकर 45 मिनट तक
नक्षत्र - स्वाति – दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक, उसके बाद विशाखा नक्षत्र लग जाएगा
2 मार्च 2024 दिन शनिवार
विवाह मुहूर्त शाम 08 बजकर 24 मिनट से अगले दिन यानि 03 मार्च को सुबह 06 बजकर 44 मिनट पर
त्रिपुष्कर योग - 07 बजकर 53 मिनट से 14 बजकर 42 मिनट तक
रवि योग - 06 बजकर 45 मिनट से 14 बजकर 42 मिनट तक
नक्षत्र - विशाखा – दोपहर 02 बजकर 42 मिनट तक, उसके बाद अनुराधा नक्षत्र लग जाएगा
3 मार्च 2024 दिन रविवार
विवाह मुहूर्त - सुबह 06 बजकर 44 मिनट से शाम 03 बजकर 55 मिनट तक
नक्षत्र - अनुराधा – शाम 03 बजकर 55 मिनट तक, फिर ज्येष्ठा नक्षत्र लग जाएगा
4 मार्च 2024 दिन सोमवार
विवाह मुहूर्त - रात 10 बजकर 16 मिनट से अगले दिन यानि 5 मार्च 2024 सुबह 06 बजकर 42 मिनट तक
नक्षत्र - ज्येष्ठा – शाम 04 बजकर 21 मिनट तक, उसके बाद फिर मूल नक्षत्र लग जाएगा
5 मार्च 2024 दिन मंगलवार
विवाह मुहूर्त - सुबह 06 बजकर 42 मिनट से दोपहर 02 बजकर 09 मिनट
नक्षत्र - मूल – 04:00 पीएम तक, फिर पूर्वाषाढा नक्षत्र लग जाएगा
6 मार्च 2024 दिन बुधवार
विवाह मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 52 मिनट से अगले दिन यानि 7 मार्च सुबह 06 बजकर 40 मिनट तक
नक्षत्र - पूर्वाषाढा – 02:52 पीएम तक, फिर उत्तराषाढा
7 मार्च 2024 दिन गुरुवार
विवाह मुहूर्त - 06:40 एएम से 08:24 एएम
नक्षत्र - उत्तराषाढा – 01:03 पीएम तक, फिर श्रवण
10 मार्च 2024 दिन रविवार
विवाह मुहूर्त - 01:55 एएम से 06:35 पीएम, मार्च 11
सर्वार्थ सिद्धि योग - 01:55, मार्च 11 से 06:35, मार्च 11
पूर्व भाद्रपद नक्षत्र - देर रात – 01:55 एएम तक, मार्च 11, फिर उत्तर भाद्रपद
11 मार्च 2024 दिन सोमवार
विवाह मुहूर्त - सुबह 06 बजकर 35 मिनट से अगले दिन यानि 12 मार्च सुबह 06 बजकर 34 मिनट तक
नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद सुबह से रात 11 बजकर 02 मिनट तक, फिर रेवती नक्षत्र लग जाएगा
12 मार्च दिन मंगलवार
विवाह मुहूर्त - सुबह 06 बजकर 34 मिनट से शाम 03 बजकर 08 मिनट तक
सर्वार्थ सिद्धि योग - 20:29 से 06:33, मार्च 13
रवि योग - 20:29 से 06:33, मार्च 13
अमृत सिद्धि योग - 20:29 से 06:33, मार्च 13
रेवती नक्षत्र - सुबह से 08:29 पीएम तक, फिर अश्विनी
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
Source : News Nation Bureau