Vivah Panchami 2022 : हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष को भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था, इसलिए इस दिन को विवाह पंचमी भी कहते हैं, भगवान राम आदर्शवादी, चेतना और मर्यादापुरुषोत्त्म के प्रतीक, वहीं माता सीता शांति, प्रकृति की प्रतीक मानी जाती है और जब दोनो का मिलन होता है तो ये दिन बेहद खास बन जाता है, तो आइए हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि विवाह पंचमी कब है, शुभ योग कब है, क्यों खास है विवाह पंचमी?
विवाह पंचमी कब है?
हिंदू पंचांग में शुक्ल पक्ष को दिनांक 27 नवंबर 2022 दिन रविवार को शाम 4 बजकर 25 मिनट से लेकर अगले दिन यानी की 28 नवंबर 2022 को दोपहर 1 बजकर 35 मिनट तक रहेगा, इसलिए उदय तिथि 28 नवंबर को मनाई जाएगी.
कब बन रहा है विवाह पंचमी का शुभ योग?
विवाह पंचमी का शुभ अभिजित मुहूर्त सुबह 11 बजकर 53 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 36 मिनट तक रहेगा.
वहीं इसका अमृत काल शाम 05:21 मिनट से लेकर 05:49 मिनट तक रहेगा. इसका सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 10:29 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 06 :55 मिनट तक रहेगा.
विवाह पंचमी क्यों खास है?
अगर विवाह में बाधा उत्पन्न हो रही है, अगर मनचाहा पति की तलाश कर रहे हैं तो भगवान राम और माता सीता की उपासना अवश्य करें. ऐसा करने से शुभ फल प्राप्त होंगे, इसके अलावा रामचरित-मानस का पाठ अवश्य करें.
इस मंत्र का जाप करना आपके लिए है बेहद शुभ
श्री रामचन्द्राय नमः, राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे, सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने, नाम पाहरु दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट, इस मंत्र का 108 बार जाप करें, आपकी सारी मनोकामना पूरी होगी, सारे बिगड़े हुए काम बनेंगे.
HIGHLIGHTS
- विवाह पंचमी कब है?
- कब बन रहा है विवाह पंचमी का शुभ योग?
- विवाह पंचमी क्यों खास है?
- इस मंत्र का जाप करना आपके लिए है बेहद शुभ
Source : News Nation Bureau