Shubh Muhurat for marriage 2021 : कोरोना वायरस महामारी के चलते 2020 में बहुत कम शादियां हुईं. पाबंदियों के चलते ज्यादातर लोगों ने शादी को अगले साल तक के लिए टाल दिया है. इसलिए 2021 की शादी के शुभ मुहूर्त पर डबल लोड पड़ गया है, क्योंकि इस साल की रुकी हुईं शादियों के अलावा अगले साल तय होने वाली शादियां भी होंगी. इससे पंडित, नाऊ, मजदूर, बारातघर, कैटरर्स, बैंड-बाजा, शहनाई के लिए बुकिंग में परेशानी हो सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि 2021 में शादी के लिए कब-कब और कितने शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं.
जनवरी 2021 : अगले साल जनवरी में शादी के लिए केवल एक शुभ दिन पड़ रहा है. 2021 का पहला विवाह मुहूर्त 18 जनवरी, सोमवार को पड़ेगा. फरवरी और मार्च में विवाह के लिए कोई शुभ दिन नहीं है.
अप्रैल 2021 : अप्रैल में शादी के लिए 8 शुभ मुहूर्त हैं. 18 जनवरी के बाद साल 2021 का दूसरा शुभ मुहूर्त 22 अप्रैल को होगा. उसके बाद 24 से लेकर 30 अप्रैल तक शादी के शुभ मुहूर्त हैं.
मई 2021 : मई 2021 में शादी के लिए 15 शुभ दिन हैं. मई की 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 29 और 30 शुभ तारीखें हैं. जून में 9 शुभ दिन हैं. जून की 3, 4, 5, 16, 19, 20, 22, 23 और 24 तारीख शादी के लिए शुभ हैं.
जुलाई 2021 : जुलाई 2021 में शादी के लिए 5 शुभ मुहूर्त हैं. 1, 2, 7, 13 और 15 जुलाई शादी के लिए शुभ माने जा रहे हैं. अगस्त, सितंबर, अक्टूबर- 2021 में शादी के लिए कोई दिन नहीं है.
नवंबर 2021 : नवंबर 2021 में शादी के लिए 7 शुभ दिन हैं. 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30 नवंबर शादी के शुभ हैं.
दिसंबर 2021 : दिसंबर 2021 में शादी के लिए 6 शुभ दिन हैं. 1, 2, 6, 7, 11 और 13 दिसंबर की तिथियां विवाह के लिए शुभ मानी जा रही हैं.
Source : News Nation Bureau