Wedding Rituals 2022 : सनातन धर्म में विवाह एक ऐसा पवित्र बंधन होता है, जिससे जुड़ी कई प्रकार की विधियां होती है और हर विधि को पूरे रीति-रिवाज के साथ करना बेहद जरूरी होता है, तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि दुल्हन के गृह प्रवेश की रस्म क्यों की जाती है, इस रस्म का महत्त्व क्या है, कलश गिराने का क्या महत्त्व होता है, गृह प्रवेश के दौरान बहू को किन बातों का रखना चाहिए ध्यान.
प्राचीन काल से क्यों चली आ रही है कलश गिराने की रस्म?
बहू को घर की लक्ष्मी कहा जाता है, कहते हैं कि बहू के आगमन से घर में सुख-समृद्धि आती है, घर में किसी तरह की नकारात्मकता नहीं आती है. वहीं जब घर में बहू आती है तो कलश में चावल भरकर गिराने की रस्म की जाती है. मान्यता है कि बहू के आगमन से दाएं पैर से कलश को गिराने की रस्म होती है, ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि घर में सुख-समृद्धि को किसी की नजर ना लगे, सारी जगह खुशियों का आगमन होता रहे.
ये भी पढ़ें-Vastu Upay 2022 : घर पर लगाएं ये पौधा, होगी बरकत ही बरकत
गृह प्रवेश के दौरान रखें इन बातों का ध्यान
- जब नई बहू घर में प्रवेश करती है, तो प्रवेश के दौरान अपना दाहिना पैर पहले रखना चाहिए.
-गृह प्रवेश के दौरान याद रहे सिर्फ घर के लोग ही होने चाहिए, बाहरी लोगों के होने से घर में नकारात्मकता आती है.
-गृह प्रवेश के दौरान बहू को अपने ससुराल की सुख-समृद्धि और शांति की कामना करनी चाहिए.
Source : News Nation Bureau