Weekly Vrat Tyohar 03 June To 09 June 2024: जून 2024 का पहला सप्ताह कल से शुरू होने वाला है. इस हफ्ते कई प्रमुख व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे. इनमें बड़ा मंगल, प्रदोष व्रत मासिक शिवरात्रि व्रत आदि शामिल हैं. ये सभी त्योहार महत्वपूर्ण हैं. वहीं इस बार प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि का व्रत एक ही दिन किया जाएगा. ऐसे में इस दिन का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है. अगर आप इस दिन शिव जी की विधिपूर्वक पूजा करने के साथ-साथ व्रत रखेंगे तो इससे भोलेनाथ प्रसन्न होकर आपपर आशीर्वाद बरसाएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं इस सप्ताह पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहारों के बारे में. जानिए इस सप्ताह कौन-सा त्योहार किस दिन मनाया जाएगा.
इस हफ्ते मनाए जाने वाले हैं ये प्रमुख व्रत-त्योहार (Weekly Vrat Tyohar 03 June To 09 June 2024)
1. बड़ा मंगल (Bada Mangal 2024)
ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगल 04 जून 2024 को मनाया जाएगा. बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और उनके परम भक्त हनुमान की भेंट हुई थी.
2. प्रदोष व्रत - 04 जून 2024 (Pradosh Vrat 2024)
पंचांग के अनुसार, हर माह में शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत मनाया जाता है. इस बार 04 जून 2024 को प्रदोष है. इस दिन भगवान भोलेनाथ की विधिपूर्वक पूजा की जाती है और व्रत भी रखा जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
3. मासिक शिवरात्रि व्रत - 04 जून 2024 (Masik Shivratri Vrat 2024)
04 जून को प्रदोष व्रत के साथ-साथ मासिक शिवरात्रि का व्रत भी किया जाएगा. मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि के दिन शिव जी की पूजा करने और व्रत रखने से भगवान भक्त की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं.
4. वट सावित्री व्रत - 06 जून 2024 (Vat Savitri Vrat 2024)
हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को वट सावित्री व्रत किया जाता है. इस साल वट सावित्री का व्रत 06 जून 2024 को रखा जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु की कामना करते हुए बरगद पेड़ की पूजा करती हैं.
5. शनि जयंती - 06 जून 2024 (Shani Jayanti 2024)
शनि जयंती पर शनिदेव की विशेष पूजा-उपासना की जाती है. इसके साथ ही उनके निमित्त व्रत रखा जाता है. पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि 6 जून 2024 को पड़ रहा है. ऐसे में शनि जयंती 06 जून 2024 को मनाई जाएगी.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
Source : News Nation Bureau