Advertisment

Hast Rekha: हथेली में त्रिशूल का निशान क्या दर्शाता है, जानें इसका महत्त्व

Hath Par Trishul Ka Nishan: हथेली पर त्रिशूल का निशान आपके बंद भाग्य के ताले की चाबी का काम करता है. जिस समय हथेली पर ये योग बनता है उस समय आपके जीवन में चारों ओर से खुशियां आने लगती हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
hath par trishul ka nishan

Hath Par Trishul Ka Nishan( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Hast Rekha: त्रिशूल भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार अगर आपकी हथेली की रेखाएं मिलकर त्रिशूल का आकार बनाती हैं तो ये आपकी किस्मत बदलने का संकेत होता है. हाथों की लकीरें समय-समय पर बदलती रहती है. आपके कर्मों, मेहनत, बड़ों के आशीर्वाद और पूजा-पाठ करने से आपकी हस्तरेखाएं बदलती रहती है. जिस समय ये त्रिशूल का चिन्ह बनाती है उस समय आपके जीवन पर ऐसे बदलाव आते हैं जिनकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी. त्रिशूल का चिन्ह हाथ के किस हिस्से पर बन रहा है और उसका हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा आइए जानते हैं. 

भाग्य रेखा पर त्रिशूल का चिन्ह का महत्व

भगवान शिव को उनका त्रिशुल बहुत प्रिय है. त्रिशुल को लेकर समुद्रशास्त्र में ढ़ेर सारी बातें कही गई हैं. कहा जाता है कि जिस व्यक्ति के हाथ की रेखाएं मिलकर त्रिशूल का चिन्ह बनाती हो तो उस रेखा का फल कई गुना बढ़ जाता हैं. समुद्रशास्त्र के मुताबिक अगर त्रिशूल का चिंह भाग्यरेखा पर बना हो तो ऐसा व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता है.

गुरु पर्वत पर त्रिशूल का चिन्ह

अगर किसी व्यक्ति के हृदय रेखा के सिरे यानि गुरु पर्वत के पास त्रिशूल चिन्ह बना हो तो ऐसा व्यक्ति सामाजिक प्रतिष्ठा को प्राप्त करने वाला और गुणवान होता है. ये व्यक्ति भाग्यशाली होने के साथ धनवान भी बनते हैं.

सूर्य पर्वत पर त्रिशूल का चिन्ह

अगर किसी व्यक्ति के सुर्य पर्व पर त्रिशूल का निशान हो तो ऐसा व्यक्ति सरकारी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने वाला होता है. इन्हें हर कहीं लाभ, उच्च पद और प्रतिष्ठा प्राप्त होने का योग बना रहता है.
लेकिन ध्यान रहें त्रिशूल के साथ कई अन्य रेखाएं निकल रही हों तो इसका परिणाम वास्तविक परिणाम के ठीक उल्टा हो जाता है.

तो आपके हाथों की लकीरों पर भी अगर त्रिशूल का निशान (Hath Par Trishul Ka Nishan) बन रहा है तो समझ लें की भाग्य आपका साथ दे रहा है साक्षात महादेव की कृपा आप पर बनीं हुई है और शिव जी के आशीर्वाद से आप जीवन में अब तरक्की के मार्ग पर अग्रसर होने वाले हैं. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

Religion News in Hindi Religion News hast rekha Hast Rekha Shastra palmistry Hast Rekha Jyotish hast rekha gyan hath par trishul ka nishan trident mark in the palm
Advertisment
Advertisment