Turmali Gemstone: हर ग्रह का एक रत्न होता है और उन रत्नों के उपरत्न भी होते हैं. रत्न बेश्कीमती होते हैं ये तो सब जानते हैं ऐसे में लोग उपरत्न धारण करते हैं. तुरमली भी एक उपरत्न है जिसे पन्ना की जगह पहना जाता है. आपकी कुंडली में अगर बुध की स्थिति मजबूत नहीं है तो आपको इसे धारण करने चाहिए. हम आपको तुरमली रत्न पहनने के फायदे बता रहे हैं. ये ऐसा रत्न है जिसे पहनने के कोई नुकसान नहीं होता. आप सामान्य व्यापारी हो शेयर बाज़ार ,बैंक ,बीमा क्षेत्र, वकालत या एकाउंट्स क्षेत्र में या प्राइवेट कंपनी में काम करते हो तो तुरमली रत्न धारण करने से आप मालामाल हो सकते हो. ये पन्ना की तरह चमकदार हरा होता है. तुरमली बुध ग्रह का माना जाता है. आप अगर ऐसा चाहते हैं कि आप आगे बढ़ जाएं सारी सुविधा आपको ही मिल जाए आप धनकुबेर बन जाएं तो तुरमली धारण करें . कहते है बुध बलवान हो जाए तो धन छप्पड़ फाड़कर आता है. तो आइए जानते हैं तुरमली धारण करने के धार्मिक लाभ क्या हैं.
तुरमली पहनने के धार्मिक लाभ
बुध ग्रह का कारक तुरमली रत्न बुद्धिवर्धक होता है, इसमें मैग्नेशियम और आयरन होता है. जो आपकी सफलता में आपकी मदद करता है.
जो पन्ना नहीं पहन सकते वह सिर्फ तुरमली धारण कर लें. पन्ना के मुकाबले में तुरमली रत्न सस्ता होता है और इसे पहनने का भी उतना ही लाभ मिलता है.
तुरमली रत्न तर्क शक्ति और ज्ञान को बढ़ाता है. आप अपनी बात को किसी के भी सामने विश्वास के साथ कर पाते हैं.
तुरमली रत्न धन कमाने की प्लानिंग सफल कर देता है. अगर आप किसी बिज़नेस का प्लान बना रहे हैं तो उसकी सफलता में भी आपको इस रत्न से मदद मिलती है, आप जो सोचते हैं उसे ये रत्न बल प्रदान करता है.
तुरमली धारण करने से सुख संपत्ति और धन मिलता है. जीवन में शांति बनी रहती है.
वकीलों और कंसल्टेंट की कमाई बढ़ती है और इस रत्न को धारण करने से वो सफल होते हैं.
बुध की दशा महादशा हो तो ये रत्न धारण करें या छोटी इलायची खाएं.इससे आपका बुध बलवान होता है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
Source : News Nation Bureau